रुड़कीः भिश्तीपुर समेत कई गांव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने किसानों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि देवबंद रेलवे लाइन अधिग्रहण में भिश्तीपुर सहित आसपास के किसानों की जमीन अधिकरण कर ली गई है. इसके मुआवजे को लेकर किसान काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था
संदीप खटाना के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिला. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि किसानों को जमीन का एक रेट और एक मुआवजा मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. परिवार के सदस्य को नौकरी दिये जाने का वादा भी पूरा नहीं किया गया.