लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र स्थित किसान सहकारी समिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें समिति में तैनात एक कर्मचारी गल्ले से पैसे निकालता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, ये पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि, इस मामले में समिति के सचिव ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पथरी थाना क्षेत्र स्थित किसान सहकारी समिति का है और घटना गुरुवार की है. जब देर शाम एक कर्मचारी समिति के ऑफिस में अन्य कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में गल्ले से पैसे निकालता हुआ नजर आ रही है. वहीं, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पढ़ेः तीर्थ नगरी में डेंगू से बचने के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान
हालांकि, इस मामले में अभी तक किसान सहकारी समिति के किसी अधिकारी और कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, इस पूरे मामले में समिति के सचिव ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है