ETV Bharat / state

मृतका के परिजनों ने SP देहात से लगाई न्याय की गुहार, मिला आश्वासन - रुड़की हिंदी समाचार

एक विवाहिता की मौत के मामले में SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मृतका के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

Roorkee
मृतका के परिजनों ने SP से लगाई गुहार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:33 AM IST

रुड़की: कुछ दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कुछ लोगों ने SP देहात स्वप्न किशोर सिंह से मिलकर विवाहिता की मौत के मामले में उसके ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मृतका के परिजनों को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मृतका के परिजनों ने SP से लगाई गुहार

उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के बाबूपुर निवासी रविंद्र कुमार ने SP स्वप्न किशोर सिंह को बताया कि उसकी बेटी अंशुल की शादी 2 मार्च साल 2020 को सरठेड़ी थाना भगवानपुर निवासी मोहित के साथ हुई थी. अंशुल के पिता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के साथ दहेज के नाम पर मारपीट कर उसका मानसिक शोषण कर रहे थे. उनकी बेटी ने उन्हें 11 अक्टूबर फोन कर के बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार

अंशुल के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि वो 12 अक्टूबर को जब अंशुल से बात करने के लिए फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती है. जब तक वह अस्पताल पहुंचते तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. अंशुल के पिता की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: चार नवंबर का इतिहास : शकुंतला देवी का जन्म, ओबामा बने राष्ट्रपति

वहीं, इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई ना होने पर परिजन SP देहात स्वप्न किशोर सिंह से मिले और ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ शिकायत कर मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, इस संबंध में SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से विवेचना करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाएगा. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुड़की: कुछ दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कुछ लोगों ने SP देहात स्वप्न किशोर सिंह से मिलकर विवाहिता की मौत के मामले में उसके ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मृतका के परिजनों को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मृतका के परिजनों ने SP से लगाई गुहार

उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के बाबूपुर निवासी रविंद्र कुमार ने SP स्वप्न किशोर सिंह को बताया कि उसकी बेटी अंशुल की शादी 2 मार्च साल 2020 को सरठेड़ी थाना भगवानपुर निवासी मोहित के साथ हुई थी. अंशुल के पिता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के साथ दहेज के नाम पर मारपीट कर उसका मानसिक शोषण कर रहे थे. उनकी बेटी ने उन्हें 11 अक्टूबर फोन कर के बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार

अंशुल के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि वो 12 अक्टूबर को जब अंशुल से बात करने के लिए फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती है. जब तक वह अस्पताल पहुंचते तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. अंशुल के पिता की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: चार नवंबर का इतिहास : शकुंतला देवी का जन्म, ओबामा बने राष्ट्रपति

वहीं, इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई ना होने पर परिजन SP देहात स्वप्न किशोर सिंह से मिले और ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ शिकायत कर मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, इस संबंध में SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से विवेचना करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाएगा. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.