ETV Bharat / state

आशा रानी वोहरा हत्या मामले में परिजनों ने किया थाने का घेराव - relative protest against police

दिनदहाड़े हुए आशा रानी वोहरा हत्याकांड में 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है. वहीं मामले को लेकर नाराज परिजनों ने थाने का घेराव किया. परिजनों ने आरोपी के गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग की.

haridwar
थाने का घेराव
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:50 PM IST

हरिद्वार: 10 दिन पहले हुए दिनदहाड़े हत्याकांड मामले का खुलासा नहीं होने पर मृतक के परिजनों ने कनखल थाने का घेराव किया. परिजनों के साथ बड़ी संख्या में महिलायें थाने का घेराव करने पहुंची. आपको बता दें कि 10 दिन पहले पहाड़ी बाजार में दिनदहाड़े आशा रानी वोहरा की हत्या उनके घर में कर दी गई थी, लेकिन मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढीला रवैया दिखा रही है. मामले में 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आपराधियों को पकड़ा नहीं गया है. उन्हें इंसाफ चाहिए. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई सुराग हासिल नहीं किया है. 10 दिन से ज्यादा इस मामले को हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हुआ है.

थाने का घेराव

ये भी पढ़े: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने 'मन की बात' में IIP देहरादून का जिक्र क्यों किया ?

मामले को लेकर कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज का कहना है कि बीती 13 तारीख को पहाड़ी बाजार में एक महिला की हत्या हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई है. यह मामला काफी पेचीदा है, इसलिए मामले के खुलासे में पुलिस को वक्त लग रहा है. यही वजह है कि मृतक के परिजन कनखल थाने पहुंचे हैं. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

हरिद्वार: 10 दिन पहले हुए दिनदहाड़े हत्याकांड मामले का खुलासा नहीं होने पर मृतक के परिजनों ने कनखल थाने का घेराव किया. परिजनों के साथ बड़ी संख्या में महिलायें थाने का घेराव करने पहुंची. आपको बता दें कि 10 दिन पहले पहाड़ी बाजार में दिनदहाड़े आशा रानी वोहरा की हत्या उनके घर में कर दी गई थी, लेकिन मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढीला रवैया दिखा रही है. मामले में 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आपराधियों को पकड़ा नहीं गया है. उन्हें इंसाफ चाहिए. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई सुराग हासिल नहीं किया है. 10 दिन से ज्यादा इस मामले को हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हुआ है.

थाने का घेराव

ये भी पढ़े: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने 'मन की बात' में IIP देहरादून का जिक्र क्यों किया ?

मामले को लेकर कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज का कहना है कि बीती 13 तारीख को पहाड़ी बाजार में एक महिला की हत्या हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई है. यह मामला काफी पेचीदा है, इसलिए मामले के खुलासे में पुलिस को वक्त लग रहा है. यही वजह है कि मृतक के परिजन कनखल थाने पहुंचे हैं. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.