ETV Bharat / state

हरिद्वार में मासूम को बंधक बनाकर पीटा, परिजनों ने किया हंगामा, VIDEO VIRAL - ruckus for beating child in Haridwar

हरिद्वार में एक मासूम को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. वहीं, बच्चे को पीटने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया. वहीं, किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 10:57 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर से एक बच्चे को बंधक बनाकर पीटने का मामला (child beating case) सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जबकि पीड़ित बच्चा खुद अपने साथ हुए बर्बरता को रो-रोकर बयां कर रहा है.

यह वीडियो आज शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे को बंधक बनाकर पीटने की बात सामने आर रही है. वीडियो में बच्चा रोता हुआ दिख रहा है और आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. ये वीडियो गोविंदपुरी कॉलोनी की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर से जांच करने का दावा कर रही है.

हरिद्वार में मासूम को बंधक बनाकर पीटा
ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर बिफरे CM धामी, तीन दिन में नहीं किया खुलासा तो नपेंगे पुलिस अफसर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मासूम रोता-बिखलता नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोग उसे बंधक बनाकर पीटने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक घर में लगी घंटी बजाकर बच्चा भाग जाता था. घर में रहने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग इससे परेशान थे.

जिसकी वजह से बुजुर्ग ने बच्चे को पकड़कर घर के अंदर बंद कर लिया. जिसके बाद परिजनों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया और बच्चे को छुड़ाया. ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई प्रदीप ‌तोमर ने कहा मामला संज्ञान में आया है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर से एक बच्चे को बंधक बनाकर पीटने का मामला (child beating case) सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जबकि पीड़ित बच्चा खुद अपने साथ हुए बर्बरता को रो-रोकर बयां कर रहा है.

यह वीडियो आज शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे को बंधक बनाकर पीटने की बात सामने आर रही है. वीडियो में बच्चा रोता हुआ दिख रहा है और आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. ये वीडियो गोविंदपुरी कॉलोनी की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर से जांच करने का दावा कर रही है.

हरिद्वार में मासूम को बंधक बनाकर पीटा
ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर बिफरे CM धामी, तीन दिन में नहीं किया खुलासा तो नपेंगे पुलिस अफसर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मासूम रोता-बिखलता नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोग उसे बंधक बनाकर पीटने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक घर में लगी घंटी बजाकर बच्चा भाग जाता था. घर में रहने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग इससे परेशान थे.

जिसकी वजह से बुजुर्ग ने बच्चे को पकड़कर घर के अंदर बंद कर लिया. जिसके बाद परिजनों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया और बच्चे को छुड़ाया. ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई प्रदीप ‌तोमर ने कहा मामला संज्ञान में आया है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.