ETV Bharat / state

रुड़की में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रयागराज भेजी जा रही थी खेप - Fake medicine factory busted in Roorkee

रुड़की में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

fake-medicine-factory-busted-in-the-raid-of-drugs-control-department
रुड़की में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:41 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक दवाई फैक्ट्री में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने पुलिस को साथ छापेमारी की. इस दौरान टीम को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाइयां और दवाई बनाने वाली मशीन बरामद हुई हैं. इतना ही नहीं फैक्ट्री से टीम को भारी मात्रा में नकली दवाइयों का कच्चा माल भी बरामद हुआ है.

बीते गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने रुड़की के मालवीय चौक के पास स्थित एक कोरियर सर्विस सेंटर से भारी मात्रा में नकली दवाइंयां बरामद की थी. गुरुवार को पकड़ी गई सभी दवाइयां सालियर गांव की इसी फैक्ट्री में तैयार की गई थी जो कोरियर के जरिए प्रयागजार भेजी जा रही थी. ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने कोरियर सर्विस के कर्मचारियों की निशानदेही पर इस फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवाइयां और उपकरण बरामद किए गये.

रुड़की में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी

पढ़ें- कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सभी दवाइयों और मशीन को सील कर दिया है. इतना ही नहीं ड्रग कंट्रोल विभाग फैक्ट्री के मालिक पर मुकदमा भी दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई थी. जिसके बाद फैक्ट्री का ज्यादातर हिस्सा सील कर दिया गया था. फैक्ट्री मालिक प्रवीण त्यागी को जेल भेजा गया था, मगर जमानत पर छूटने के बाद प्रवीण त्यागी ने फिर से अपना काम शुरू किया. अब ड्रग्स कंट्रोल विभाग प्रवीण त्यागी की तलाश कर रहा है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक दवाई फैक्ट्री में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने पुलिस को साथ छापेमारी की. इस दौरान टीम को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाइयां और दवाई बनाने वाली मशीन बरामद हुई हैं. इतना ही नहीं फैक्ट्री से टीम को भारी मात्रा में नकली दवाइयों का कच्चा माल भी बरामद हुआ है.

बीते गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने रुड़की के मालवीय चौक के पास स्थित एक कोरियर सर्विस सेंटर से भारी मात्रा में नकली दवाइंयां बरामद की थी. गुरुवार को पकड़ी गई सभी दवाइयां सालियर गांव की इसी फैक्ट्री में तैयार की गई थी जो कोरियर के जरिए प्रयागजार भेजी जा रही थी. ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने कोरियर सर्विस के कर्मचारियों की निशानदेही पर इस फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवाइयां और उपकरण बरामद किए गये.

रुड़की में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की छापेमारी

पढ़ें- कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सभी दवाइयों और मशीन को सील कर दिया है. इतना ही नहीं ड्रग कंट्रोल विभाग फैक्ट्री के मालिक पर मुकदमा भी दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई थी. जिसके बाद फैक्ट्री का ज्यादातर हिस्सा सील कर दिया गया था. फैक्ट्री मालिक प्रवीण त्यागी को जेल भेजा गया था, मगर जमानत पर छूटने के बाद प्रवीण त्यागी ने फिर से अपना काम शुरू किया. अब ड्रग्स कंट्रोल विभाग प्रवीण त्यागी की तलाश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.