रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बीती देर रात रामनगर सलेमपुर स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से टीम को भारी मात्रा में नकली दवाइयों को बरामद किया. विभाग ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के सलेमपुर राजपूताना स्थित एक कंपनी में जब छापा मारा गया तो वहां से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाइयां बरामद हुई. ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा के मुताबिक कंपनी फूड लाइसेंस पर नकली दवाइयां बनाने का काम कर रही थी. इन दवाइयों की सप्लाई देश के अलग-अलग शहरों में की जा रही थी.
पढ़ें- 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च
ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बता दें कि रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवाई बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां इस तरह की कई फैक्ट्रियों पर छापा मारा जा चुका है.