रुड़की: ड्रग एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने चूड़ियाला में एक घर में छापा मारकर नकली दवा बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह फैक्ट्री चल रही थी वह बीजेपी नेता के भाई की है. जिसमें वह दो लोंगो के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था. ड्रग कंट्रोल विभाग ने मौके से 25 पेटियों में 50 हजार नकली दवा बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ड्रग और औषधि नियंत्रण विभाग को शिकायत मिली थी कि भगवानपुर के चूड़ियाला में एक घर में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री चल रही है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल से फैक्ट्री चल रही थी. शिकायत के बाद ड्रग एवं औषधि नियंत्रण इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा और दिल्ली से आए एचडी शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंचे. छापेमारी के दौरान मौके से दवा बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई.
औषधि निरीक्षक ने बताया कि संचालक फैक्ट्री संचालन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए हैं, इसलिए यह नकली फैक्ट्री है. फैक्ट्री में दिल्ली की एक फूड प्रोडक्ट कंपनी की दवाएं कॉपी करके बनाई जा रही थी. साथ ही यहां एंटीबायोटिक, कैल्शियम, घबराहट में प्रयोग होने वाली दवाएं बन रही थीं. मौके पर दवा बनाने के उकरण और करीब पच्चीस पेटियां दवाइयां बरामद की गई है. दवाइयों की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गयी है. उपकरणों को सील करने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़े: यूकेडी अध्यक्ष भट्ट ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- गैरसैंण को बना दिया है पिकनिक स्पाट
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है. दवा की सप्लाई कहां-कहां होती थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. भगवानपुर क्षेत्र में पहले भी इस तरह की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है. कई बार बाहरी राज्यों की पुलिस और औषधि विभाग की टीम आकर कार्रवाई कर चुकी है. उसके बाद भी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी वह भाजपा नेता के भाई का है. आरोप है कि बीजेपी जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी के भाई पराग त्यागी और दो लोगों द्वारा फैक्ट्री चलाया जा रहा था. वही इस संबंध में भाजपा नेता के भाई का कहना है कि यह उनके रिश्तेदारों का घर है. जिसे करीब डेढ़ साल पहले किराये पर दिया गया था. उन्हें फैक्ट्री संचालन की जानकारी नहीं है.