ETV Bharat / state

फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक के परिजन ने फैक्ट्री मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

roorkee
करंट लगने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:15 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसी दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुई कार्रवाई की मांग की.

करंट लगने से मजदूर की मौत.

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बॉन नामक फैक्ट्री में एक मजदूर को करंट लग गया था, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया.

पढ़ें- हरिद्वार के 'तिलकधारियों' की मजबूरी, दिन में मंदिर-शाम को फैक्ट्रियों में 'ओवर टाइम'

मृतक के पिता और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि कंपनी के मालिक बाहुबली है और मजदूर की मौत के बाद उसे सीधे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाया गया. जहां वे अपने मन मुताबिक कानूनी कार्रवाई करा सके.

वहीं धरना दे रहे लोगों का यह भी आरोप है कि जब तक पीड़ित पक्ष को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक फैक्ट्री का कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा. मामले की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के फैक्ट्री पहुंचे और विरोध कर रहे लोगो को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया.

मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है और इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसी दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुई कार्रवाई की मांग की.

करंट लगने से मजदूर की मौत.

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बॉन नामक फैक्ट्री में एक मजदूर को करंट लग गया था, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया.

पढ़ें- हरिद्वार के 'तिलकधारियों' की मजबूरी, दिन में मंदिर-शाम को फैक्ट्रियों में 'ओवर टाइम'

मृतक के पिता और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि कंपनी के मालिक बाहुबली है और मजदूर की मौत के बाद उसे सीधे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाया गया. जहां वे अपने मन मुताबिक कानूनी कार्रवाई करा सके.

वहीं धरना दे रहे लोगों का यह भी आरोप है कि जब तक पीड़ित पक्ष को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक फैक्ट्री का कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा. मामले की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के फैक्ट्री पहुंचे और विरोध कर रहे लोगो को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया.

मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है और इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2020, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.