हरिद्वार: 2021 के कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए कुंभ मेला पुलिस किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है. कुंभ के श्रद्धालुओं को सुरक्षा व अराजक तत्वों को आड़े हाथ लेने के लिए कुंभ मेला पुलिस इस बार फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाने जा रही है. इसके लिए मेला पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही सीसीटीवी कैमरे में सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ऐसे काम करता है फेस रिकग्निशन सिस्टम
फेस रिकग्निशन सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जिससे उन चेहरों को आसानी से बेनकाब किया जा सकता है जो कुंभ में खलल डालने की मंशा से आएंगे. इस तकनीक में अब तक उपलब्ध सभी अवांछित तत्वों की तस्वीरें पहले से ही अपलोड कर दी जाती हैं. जैसे ही अपलोड तस्वीर में से कोई व्यक्ति कैमरे में आता है, तुरंत कंट्रोल रूम को उसका मैसेज मिल जाएगा कि अपलोड की गई तस्वीर वाला व्यक्ति यहां दिखा है. इसके बाद उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें मैन पावर बहुत कम लगती है.
यह भी पढ़ें-टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर कई स्तर पर काम चल रहा है. इसमें फेस रिकग्निशन सिस्टम भी है. वैसे तो हमारी प्लानिंग के अनुसार अब तक यह कार्य संपन्न हो जाना था. मगर कोरोना के कारण यह डिले हो गया है. लेकिन अब प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा दिया गया है. मुहर लगते ही जल्दी इसे लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.