ETV Bharat / state

लक्सर: किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:43 AM IST

लक्सर और खानपुर ब्लॉक किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि इस विस्तार से पार्टी की स्थिति मजबूत होगी.

लक्सर कांग्रेस कार्यकारिणी विस्तार न्यूज, laksar haridwar congress executive news
कार्यकारिणी का विस्तार.

लक्सर: ग्राम रायसी में लक्सर और खानपुर ब्लॉक किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इस प्रक्रिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव डॉ. केपी सिंह तोमर ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी.

कार्यकारिणी का विस्तार.

साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि की डबल इंजन की सरकार किसानों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट गई है. उन सभी किसानों को फसल का मुआवजा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें-लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर गिफ्तार

उन्होंने यह भी कहा कि जब से सरकार आई है न तो कोई फैक्ट्री लगाई गई है, न बेरोजगारों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ आने वाले समय पर घेराव करेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली हिंसा की भी कड़े शब्दों में निंदा कि.

वहीं ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर लाखन सिंह ने कहा कि अब इस सरकार का आखिरी वक्त आ गया है. खानपुर कांग्रेस की युवा ब्लॉक अध्यक्ष नीटू चौधरी ने भी भाजपा पर हमला बोला. बता दें कि सभा में सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया. साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

लक्सर: ग्राम रायसी में लक्सर और खानपुर ब्लॉक किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इस प्रक्रिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव डॉ. केपी सिंह तोमर ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी.

कार्यकारिणी का विस्तार.

साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि की डबल इंजन की सरकार किसानों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट गई है. उन सभी किसानों को फसल का मुआवजा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें-लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर गिफ्तार

उन्होंने यह भी कहा कि जब से सरकार आई है न तो कोई फैक्ट्री लगाई गई है, न बेरोजगारों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ आने वाले समय पर घेराव करेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली हिंसा की भी कड़े शब्दों में निंदा कि.

वहीं ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर लाखन सिंह ने कहा कि अब इस सरकार का आखिरी वक्त आ गया है. खानपुर कांग्रेस की युवा ब्लॉक अध्यक्ष नीटू चौधरी ने भी भाजपा पर हमला बोला. बता दें कि सभा में सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया. साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.