उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित की गई वीडीओ भर्ती (village development officer) परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से हरिद्वार के परीक्षार्थी गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि आयोग द्वारा तीन पालियों में परीक्षा कराई गई थी, जिसकी वजह से रिजल्ट में उनके अनुमान से अंक कम आये हैं. इस संबंध में उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Former cabinet minister Swami Yatiswaranand) को ज्ञापन सौंप सीएम से एक ही पाली में परीक्षा कराने की मांग की है.
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि तीन पालियों में परीक्षा कराने के बाद जारी रिजल्ट में गड़बड़ी हो गई है. उम्मीद के अनुसार उनके अंक कम हो गए हैं. परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से आगे से राज्य में होने वाली भर्तियों की एक ही पाली में परीक्षा कराए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़े: करण माहरा बोले- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में घोटाले ही घोटाले, इस्तीफा मांगा
वहीं, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री से इस समस्या का समाधान कराने की बात कही है. स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि छात्रों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा.