ETV Bharat / state

लक्सर: दिल्ली से आया व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ पूरा क्षेत्र

लक्सर में दिल्ली से आए व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति को इलाज के लिए रुड़की भेज दिया गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

laksar
दिल्ली से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:34 AM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेठपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों से सूचना पा कर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए रुड़की भेज दिया है. पूरे क्षेत्र को सील करने के बाद मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

दिल्ली से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

दरअसल 35 वर्षीय पंकज जो कि ग्राम सेठपुर का निवासी है. ये दिल्ली की एक फुटवियर कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है, कि कुछ दिन पहले पंकज के पिता का एक्सीडेंट हो गया था और इलाज देहरादून के सीएमआई अस्पताल में चल रहा था. अभी हाल ही में व्यक्ति दिल्ली से आया था. कुछ दिन तक ठीक रहने के बाद व्यक्ति की तबीयत अचानक से खराब हो गई. जिसके चलते 13 जुलाई को कोरोना की जांच के लिए उसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया. 16 जुलाई को व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: आस्था और अटूट विश्वास का प्रतीक है 'लाल बंगला', छूने पर है प्रतिबंध

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया, कि पंकज दिल्ली में जॉब करता है और अपने पिता का ऑपरेशन कराने के लिए घर आया है. अचानक तबीयत खराब होने के बाद वो इलाज के लिए अस्पताल आया था. उसकी कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति को आइसोलेशन के लिए रुड़की भेज दिया गया है.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेठपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों से सूचना पा कर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए रुड़की भेज दिया है. पूरे क्षेत्र को सील करने के बाद मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

दिल्ली से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

दरअसल 35 वर्षीय पंकज जो कि ग्राम सेठपुर का निवासी है. ये दिल्ली की एक फुटवियर कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है, कि कुछ दिन पहले पंकज के पिता का एक्सीडेंट हो गया था और इलाज देहरादून के सीएमआई अस्पताल में चल रहा था. अभी हाल ही में व्यक्ति दिल्ली से आया था. कुछ दिन तक ठीक रहने के बाद व्यक्ति की तबीयत अचानक से खराब हो गई. जिसके चलते 13 जुलाई को कोरोना की जांच के लिए उसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया. 16 जुलाई को व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: आस्था और अटूट विश्वास का प्रतीक है 'लाल बंगला', छूने पर है प्रतिबंध

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया, कि पंकज दिल्ली में जॉब करता है और अपने पिता का ऑपरेशन कराने के लिए घर आया है. अचानक तबीयत खराब होने के बाद वो इलाज के लिए अस्पताल आया था. उसकी कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति को आइसोलेशन के लिए रुड़की भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.