हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन काफी सोच विचार के बाद ही किया, फिर भी कई कार्यकर्ता अभी भी असंतुष्ट रह गए, जिन्होंने पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ने की जंग जारी रखी है. ज्वालापुर विधानसभा से भी ऐसे ही एक प्रत्याशी हैं इंजीनियर एसपी सिंह, जिन्होंने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर अब आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party ) से ताल ठोकी है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार में जल्द ही आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद बड़ी रैली करेंगे, जिसकी तारीखें जल्द ही निश्चित हो जाएगी.
आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर एसपी सिंह (Azad Samaj Party candidate Engineer SP Singh) ने बताया कि उन्होंने और उनके पूर्वजों ने कांग्रेस के लिए काम किया, लेकिन पिछले काफी समय से उनको महसूस हो रहा था कि उनकी उपेक्षा की जा रही है. उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने जनता की आवाज उठाने के लिए आजाद समाज पार्टी को ज्वाइन किया है और उसी के बैनर तले वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
पढ़ें- 'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'
उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) एक युवाओं का संगठन है, जिनमें बहुत उर्जा भरी है. उस उर्जा को बस एक सही दिशा देने की जरूरत है, जिसके बाद यह राज्य अपनी बुलंदियों को पायेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की दो रैलियां हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा में प्रस्तावित हैं. रैलियों के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और आजाद समाज पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतेगी.