ETV Bharat / state

रुड़की: दबंगों पर तालाब की जमीन कब्जा करने का आरोप, स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा - रुड़की तालाब की जमीन पर अतिक्रमण

रुड़की में कुछ कथित दबंगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जिससे बारिश के दौरान उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Roorkee Latest News
रुड़की न्यूज
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:38 PM IST

रुड़की: भले ही हाईकोर्ट की सख्त हिदायत हो कि तालाबों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन रुड़की में कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कुछ कथित दबंगों द्वारा तालाबों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. गणेशपुर में स्थित तालाब की कई बीघा जमीन पर एक निजी स्कूल संचालक द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से बिना नक्शे के कई मंजिला ईमारत भी खड़ी कर दी गयी है. लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा.

गणेशपुर के लोगों का कहना है कि तालाब में अवैध निर्माण होने बारिश का पानी उनके घरों में घुसेगा. क्योंकि, स्कूल के मालिक ने कई बीघा तालाब के अधिकतर हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिस वजह से नाले से होकर गुजरने वाला पानी अब तालाब में न जाकर उनके घरों में जाएगा.

रुड़की में तालाब की जमीन पर कब्जा करने का आरोप.

पढ़ें- कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी

हालांकि, स्थानीय निवासियों द्वारा जब आरटीआई के तहत जानकारी ली गई तो स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग को विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से 4 जून को सील करने का आदेश भी जारी किया गया है. बावजूद इसके स्कूल की बिल्डिंग में निर्माण अभी भी बदस्तूर जारी है. वहीं, जब इस मामले में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने फोन पर कहा कि बिल्डिंग को सील करने के आदेश किये जा चुके हैं, आगे की कारवाई क्यों नहीं हुई है, इसकी जानकारी ली जाएगी.

रुड़की: भले ही हाईकोर्ट की सख्त हिदायत हो कि तालाबों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन रुड़की में कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कुछ कथित दबंगों द्वारा तालाबों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. गणेशपुर में स्थित तालाब की कई बीघा जमीन पर एक निजी स्कूल संचालक द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से बिना नक्शे के कई मंजिला ईमारत भी खड़ी कर दी गयी है. लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा.

गणेशपुर के लोगों का कहना है कि तालाब में अवैध निर्माण होने बारिश का पानी उनके घरों में घुसेगा. क्योंकि, स्कूल के मालिक ने कई बीघा तालाब के अधिकतर हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिस वजह से नाले से होकर गुजरने वाला पानी अब तालाब में न जाकर उनके घरों में जाएगा.

रुड़की में तालाब की जमीन पर कब्जा करने का आरोप.

पढ़ें- कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी

हालांकि, स्थानीय निवासियों द्वारा जब आरटीआई के तहत जानकारी ली गई तो स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग को विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से 4 जून को सील करने का आदेश भी जारी किया गया है. बावजूद इसके स्कूल की बिल्डिंग में निर्माण अभी भी बदस्तूर जारी है. वहीं, जब इस मामले में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने फोन पर कहा कि बिल्डिंग को सील करने के आदेश किये जा चुके हैं, आगे की कारवाई क्यों नहीं हुई है, इसकी जानकारी ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.