रुड़की: भले ही हाईकोर्ट की सख्त हिदायत हो कि तालाबों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन रुड़की में कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कुछ कथित दबंगों द्वारा तालाबों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. गणेशपुर में स्थित तालाब की कई बीघा जमीन पर एक निजी स्कूल संचालक द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से बिना नक्शे के कई मंजिला ईमारत भी खड़ी कर दी गयी है. लॉकडाउन के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहा.
गणेशपुर के लोगों का कहना है कि तालाब में अवैध निर्माण होने बारिश का पानी उनके घरों में घुसेगा. क्योंकि, स्कूल के मालिक ने कई बीघा तालाब के अधिकतर हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिस वजह से नाले से होकर गुजरने वाला पानी अब तालाब में न जाकर उनके घरों में जाएगा.
पढ़ें- कोई भ्रम न पाले, उकसावे का हर हाल में देंगे जवाब : पीएम मोदी
हालांकि, स्थानीय निवासियों द्वारा जब आरटीआई के तहत जानकारी ली गई तो स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग को विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से 4 जून को सील करने का आदेश भी जारी किया गया है. बावजूद इसके स्कूल की बिल्डिंग में निर्माण अभी भी बदस्तूर जारी है. वहीं, जब इस मामले में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने फोन पर कहा कि बिल्डिंग को सील करने के आदेश किये जा चुके हैं, आगे की कारवाई क्यों नहीं हुई है, इसकी जानकारी ली जाएगी.