ETV Bharat / state

जंगल से आकर कुंभ क्षेत्र में टहलने लगा हाथी, मचा हड़कंप - हरिद्वार कुंभ में टहलते हाथी का वीडियो वायरल

हरिद्वार में एक हाथी कुंभ क्षेत्र में घुस आया. जिसके बाद पूरे कुंभ क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे के बाद हाथी को वापस जंगल की तरफ भेजा.

Elephants enter the Kumbh region
कुंभ क्षेत्र में घुसा हाथी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 1:35 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा. हर रोज हजारों-लाखों श्रद्धालु कुंभ के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन हरिद्वार की बात करें तो जंगलों से सटे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब हरिद्वार के लालजीवाला पर चीला के जंगलों से निकलकर शहर की भीड़ में एक हाथी आ धमका. हाथी के आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं हाथी के शहर में घुसने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

जंगल से आकर कुंभ क्षेत्र में टहलने लगा हाथी, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ेंः बाइक सवार युवकों पर हाथियों ने बोला हमला, भागकर बचाई जान

हरिद्वार के वन रेंजर डीपी नौटियाल का कहना है कि हाथी के शहर में घुसने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम एक्शन में आई. एक घंटे के अंदर हाथी को जंगल की ओर वापस भेज दिया गया. हाथी चीला रेंज से निकलकर पानी के रास्ते शहर में घुसा था. कुंभ की सुरक्षा पर बोलते हुए डीपी नौटियाल ने कहा कि हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है. 24 घंटे हमारी टीम हर परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार है. हमने लोकल बॉडी, गांव और जंगल से जुड़े क्षेत्रों में भी लोकल वॉलिंटियर्स की टीम बना रखी है, जिन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है. आवश्यकता पड़ने पर हम उनका भी उपयोग करते हैं.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा. हर रोज हजारों-लाखों श्रद्धालु कुंभ के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन हरिद्वार की बात करें तो जंगलों से सटे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब हरिद्वार के लालजीवाला पर चीला के जंगलों से निकलकर शहर की भीड़ में एक हाथी आ धमका. हाथी के आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं हाथी के शहर में घुसने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

जंगल से आकर कुंभ क्षेत्र में टहलने लगा हाथी, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ेंः बाइक सवार युवकों पर हाथियों ने बोला हमला, भागकर बचाई जान

हरिद्वार के वन रेंजर डीपी नौटियाल का कहना है कि हाथी के शहर में घुसने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम एक्शन में आई. एक घंटे के अंदर हाथी को जंगल की ओर वापस भेज दिया गया. हाथी चीला रेंज से निकलकर पानी के रास्ते शहर में घुसा था. कुंभ की सुरक्षा पर बोलते हुए डीपी नौटियाल ने कहा कि हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है. 24 घंटे हमारी टीम हर परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार है. हमने लोकल बॉडी, गांव और जंगल से जुड़े क्षेत्रों में भी लोकल वॉलिंटियर्स की टीम बना रखी है, जिन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है. आवश्यकता पड़ने पर हम उनका भी उपयोग करते हैं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.