हरिद्वार: आबादी वाले इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक जारी है. ताज़ा मामला राजाजी टाइगर रिज़र्व के पास रेलवे ट्रैक का है. जब पार्क से बाहर निकल कर हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया. छोटे-छोटे हाथियों का झुंड मोतीचूर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते हुए कैमरे में कैद हो गया.
कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में धमक रहे हैं. इन जानवरों को जंगल से बाहर आने से रोकने में पार्क प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत रही कि जिस समय हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था, उस समय कोई भी स्पेशल ट्रेन वहां से नहीं गुजरी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
मामले में राजाजी टाइगर रिज़र्व के वार्डन कोमल सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा पार्क स्टाफ को गश्त के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसमें रेलवे प्रशासन को भी पार्क प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया है कि रेलवे विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेन संचालित करने से पहले पार्क प्रशासन को अवगत कराए ताकि कोई अनहोनी जंगली जानवरों के साथ न हो. आज भी हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर पहुंचा है. इस झुंड को पार्क टीम द्वारा जंगल में वापस भेज दिया गया है.
पढ़े: ETV भारत पर जनता के सवाल, मुख्य सचिव के जवाब
राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क प्रशासन द्वारा जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लाख दावे किए जाते हैं. मगर जमीनी स्तर पर ये दावे हवा-हवाई ही साबित होते हैं. पहले भी कई जंगली जानवर रेलवे ट्रैक पर हादसों का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं.