हरिद्वार: शहर की सड़कों पर एक हाथी के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी रात के वक्त बिल्केश्वर कॉलोनी में टहलता नजर आ रहा है. हालांकि बिल्केश्वर कॉलोनी में ये कोई नई बात नहीं है. वहां आए दिन कभी गुलदार या हाथी देखने को मिल जाते हैं. इसके पीछे की वजह है कॉलोनी का जंगल के नजदीक होना, लेकिन जिस तरह से ये हाथी मदमस्त होकर रात के समय कॉलोनी में टहल रहा है, ये देखने लायक है.
पढ़ेंः देर रात सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा चाय-बिस्कुट
हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है. ये वीडियो कब का है ये भी अभी पता नहीं चल पाया है. मगर वीडियो से पता चल रहा है कि ये वीडियो हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी का है. जिसमें हाथी मदमस्त होकर कॉलोनी के अंदर टहल रहा है.
कुछ दिनों पहले ही हरिद्वार में वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं घटी हैं. जिस वजह से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों और भेल क्षेत्र में कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. ऐसे में कॉलोनी में हाथी का टहलना लोगों के लिए खतरे की घंटी है,.