ETV Bharat / state

हरिद्वार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, वन महकमे पर उठ रहे सवाल - rajaji tiger reserve park news

राजाजी टाइगर रिजर्व में बीती रात एक मालगाड़ी की टक्कर से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी. वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है. हाथी के बच्चे की मौत के बाद से वनकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Haridwar Latest Hindi News
हरिद्वार में हाथी के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:57 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की के मोतीचूर रेंज में बीते रात ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. वन महकमे के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था, तभी एक मालगाड़ी वहां से गुजरी. इस दौरान 5 वर्षीय नर हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया.

इस घटना के बाद से ही पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है. रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार गश्त की जाती है. यह ट्रैक काफी लंबा है. हाथी कब कहां से पार करें यह तय नहीं होता? घटना बीती रात दो बजे की बताई जा रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत

सुरक्षा के इंतजामों पर उठ रहे सवाल: जंगली जानवरों की सुरक्षा में वनकर्मी लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि हाथियों की लगातार मौत हो रही है. हालांकि, वन कर्मियों को यह हमेशा ही अंदाजा रहता है कि हाथियों का झुंड एलीफेंट कोरिडोर से होकर ही गुजरता है. ऐसे में ट्रेन के आने के समय पर एलीफैंट कॉरिडोर पर गश्ती दल का ना होना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.

पढ़ें- हरिद्वार में महिला से मारपीट और लूटपाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड गठन के बाद से अब तक हाथियों की मौत

सालहाथियों की मौत
200101
2002 03
201301
2016 02
201702
201805
201902
202002
2021 05 (अबतक)
कुल 23

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की के मोतीचूर रेंज में बीते रात ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. वन महकमे के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था, तभी एक मालगाड़ी वहां से गुजरी. इस दौरान 5 वर्षीय नर हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया.

इस घटना के बाद से ही पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है. रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार गश्त की जाती है. यह ट्रैक काफी लंबा है. हाथी कब कहां से पार करें यह तय नहीं होता? घटना बीती रात दो बजे की बताई जा रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत

सुरक्षा के इंतजामों पर उठ रहे सवाल: जंगली जानवरों की सुरक्षा में वनकर्मी लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि हाथियों की लगातार मौत हो रही है. हालांकि, वन कर्मियों को यह हमेशा ही अंदाजा रहता है कि हाथियों का झुंड एलीफेंट कोरिडोर से होकर ही गुजरता है. ऐसे में ट्रेन के आने के समय पर एलीफैंट कॉरिडोर पर गश्ती दल का ना होना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.

पढ़ें- हरिद्वार में महिला से मारपीट और लूटपाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड गठन के बाद से अब तक हाथियों की मौत

सालहाथियों की मौत
200101
2002 03
201301
2016 02
201702
201805
201902
202002
2021 05 (अबतक)
कुल 23
Last Updated : Dec 17, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.