रुड़की: विद्युत विभाग ने रुड़की की गंगनहर कोतवाली में दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें, विद्युत विभाग की चेकिंग के दौरान आरोपी कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे, जिन पर अब विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है.
आपको बता दें कि विद्युत विभाग की टीम ने रुड़की के विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्यवाई करते हुए फारूक कॉलोनी की दो महिलाओं और दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. विभाग के अवर अभियंता रमन कुमार ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोनों महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है, इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है.
पढ़े- भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप
वहीं, गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेमवाल ने बताया कि विधुत विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली चोरी का मुकद्दमा दर्ज किया गया है.