रुड़की: शहर में लगातार बढ़ रही ट्रांसफार्मरों की चोरी बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गई है. इन चोरियों के कारण जनता को बिनी बिजली के ही दिन काटने पड़ रहे हैं. इन चोरियों से अबतक विभाग को दो करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है. वहीं पुलिस भी इस मामले में लापरवाही बरत रही है.
इन दिनों जहां जनता गर्मी से परेशान है, वहीं विभाग चोरों के बुलंद हौसलों के आगे लाचार साबित हो रहा है. शहर में आए-दिन ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे बिजली विभाग और जनता दोनों परेशान है.
पढ़ें-उत्तराखंड में जमीन तलाशने में जुटी सपा, 2004 के बाद पार्टी के किसी भी नेता को नहीं मिली जीत
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में बीती रात चोर नगला इमारती गांव में लगे ट्रांसफार्मर को उड़ा ले गये. जिसके बाद से गांव के लोग बिजली और पानी न मिलने से परेशान हैं. बता दें कि पिछले एक साल में चोरों द्वारा ऊर्जा निगम के 121 ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए गये हैं. जिस कारण विभाग को 2 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है. वहीं ऊर्जा विभाग के अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
बिजली विभाग हरिद्वार के डीजीएम कहते हैं कि इन घटनाओं की शिकायत डीआईजी तक से की गई है, लेकिन आजतक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.