ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भी दिखा 'रेल रोको आंदोलन' का असर, काशीपुर में 5 ट्रेनें रद्द - Samyukt Kisan Morcha

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी की घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और दोषियों को गिरफ्तार की मांग को लेकर देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. रेल रोको प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ था और ये शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा.

Samyukt Kisan Morcha
Samyukt Kisan Morcha
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:07 PM IST

उत्तराखंड: संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. हरिद्वार जनपद के लक्सर में लंढौरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार से लखीमपुर-खीरी घटना में बचे दोषियों की गिरफ्तारी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाने की मांग की. हरिद्वार में भारी बारिश के बावजूद कई किसान यूनियनों से जुड़े किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन पर जमा हुए हैं. अपनी मांगों पर अड़े किसान रेल ट्रैक के बीचोंबीच धरने पर बैठें हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

रुड़की के खानपुर में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए. भारी बारिश बावजूद किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सैकड़ों किसानों ने किसान यूनियन के बैनर तले लखीमपुर-खीरी की घटना में मारे गए किसानों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए दो घंटे तक ट्रेन को रोके रखा. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद किसान पटरी से उठे.

पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

काशीपुर में 5 ट्रेनें रद्द: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान तहत किसानों ने काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान काशीपुर बरेली स्पेशल डेमू ट्रेन के बाद साथ रेलवे ने 5 अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

आक्रोशित किसान काशीपुर में प्लेटफॉर्म नंबर तीन के रेलवे ट्रैक पर काशीपुर से बरेली जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन के आगे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे डेमू स्पेशल ट्रेन 12 बजकर 10 मिनट पर जाने की जगह कई घंटे लेट हो गई. जिसके बाद रेलवे ने उस ट्रेन को रद्द कर दिया है.

काशीपुर रेलवे के स्टेशन अधीक्षक एसएस डूंगरियाल ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली 05368, काशीपुर से बरेली जाने वाली 05352, मुरादाबाद से काशीपुर आने वाली 05353, काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली 05354 और मुरादाबाद से रामनगर आने वाली 05367 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

रुद्रपुर में किसानों ने ट्रेन रोकी: कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर रुद्रपुर में भी किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया. एक दर्जन से अधिक किसान द्वारा रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि ट्रेन के आते ही पुलिस फोर्स और आरपीएफ के जवानों ने किसानों को पटरी से जबरन हटाया. लेकिन किसान काशीपुर रोड में बने ओवरब्रिज के नीचे किसानों गरीब रथ एक्सप्रेस को कुछ देर रोकने में कामयाब रहे.

उत्तराखंड: संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. हरिद्वार जनपद के लक्सर में लंढौरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार से लखीमपुर-खीरी घटना में बचे दोषियों की गिरफ्तारी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाने की मांग की. हरिद्वार में भारी बारिश के बावजूद कई किसान यूनियनों से जुड़े किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन पर जमा हुए हैं. अपनी मांगों पर अड़े किसान रेल ट्रैक के बीचोंबीच धरने पर बैठें हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

रुड़की के खानपुर में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए. भारी बारिश बावजूद किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सैकड़ों किसानों ने किसान यूनियन के बैनर तले लखीमपुर-खीरी की घटना में मारे गए किसानों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए दो घंटे तक ट्रेन को रोके रखा. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद किसान पटरी से उठे.

पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

काशीपुर में 5 ट्रेनें रद्द: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान तहत किसानों ने काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान काशीपुर बरेली स्पेशल डेमू ट्रेन के बाद साथ रेलवे ने 5 अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

आक्रोशित किसान काशीपुर में प्लेटफॉर्म नंबर तीन के रेलवे ट्रैक पर काशीपुर से बरेली जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन के आगे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे डेमू स्पेशल ट्रेन 12 बजकर 10 मिनट पर जाने की जगह कई घंटे लेट हो गई. जिसके बाद रेलवे ने उस ट्रेन को रद्द कर दिया है.

काशीपुर रेलवे के स्टेशन अधीक्षक एसएस डूंगरियाल ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली 05368, काशीपुर से बरेली जाने वाली 05352, मुरादाबाद से काशीपुर आने वाली 05353, काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली 05354 और मुरादाबाद से रामनगर आने वाली 05367 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

रुद्रपुर में किसानों ने ट्रेन रोकी: कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर रुद्रपुर में भी किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया. एक दर्जन से अधिक किसान द्वारा रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि ट्रेन के आते ही पुलिस फोर्स और आरपीएफ के जवानों ने किसानों को पटरी से जबरन हटाया. लेकिन किसान काशीपुर रोड में बने ओवरब्रिज के नीचे किसानों गरीब रथ एक्सप्रेस को कुछ देर रोकने में कामयाब रहे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.