हरिद्वार: धर्मनगरी में आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने पर लोगों में अफरा-तफरा मच गयी. लोग घरों से बाहर भागे. हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हरिद्वार के जिलाधिकारी ने भी कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.
हरिद्वार में आज सवेरे आए भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल, 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में आए 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने सरकार और जिला प्रशासन को सोचने को मजबूर कर दिया है कि कुंभ मेले के दौरान यदि ऐसी कोई स्थिति पैदा हुई तो इससे कैसे निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, मसूरी आने वाले 40 फीसदी पर्यटकों ने की बुकिंग कैंसिल
गौरतलब है कि पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से पहले ही बेहद ही संवेदनशील जोन में है. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड की गिनती जोन-5 में होती है. वहीं, यहां पहाड़ी जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी और पौड़ी जनपद भूकंप के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील है. जबकि हरिद्वार एक मैदानी इलाका है और यहां 3.9 तीव्रता के भूकंप ने वैज्ञानिकों को धरती के अंदर हो रहे बदलावों पर गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है.
बता दें कि आज सवेरे आए भूकंप के झटकों से हरिद्वार में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट में रहने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि आने वाले समय में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले में किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
वहीं, रुड़की में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. आईआईटी रुड़की के भूकंप विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर एमएल शर्मा का कहना है कि आज सुबह हरिद्वार के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.9 के करीब मापी गई है.
भूकंप विभाग के प्रोफेसर एमएल शर्मा ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4 के करीब मापी गई है. भूकंप जमीन के करीब 40 किलोमीटर नीचे आया है. भूकंप की गहराई ज्यादा होने के कारण इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला, लेकिन काफी बड़े क्षेत्र में इसको महसूस किया गया है.