हरिद्वार: देशभर के लोग वर्तमान में कोरोना महामारी के डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इस बढ़ती महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. कुछ जगह लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया तो कहीं पर लोगों ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन भी किया है.
वहीं, हरिद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने लोगों को मिट्टी के दीए, तेल और रुई की बत्ती बांटी. साथ ही लोगों से पीएम मोदी के इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने जमातियों से की अपील, कहा- परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए सामने आए
कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जिस तरह से लोगों ने अभी तक देशभर में किए गए लॉकडाउन का एकजुटता से पालन कर प्रशासन का सहयोग किया है. ठीक उसी तरह से आज भी लोगों को 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाना होगा, जिससे पीएम मोदी के इस अभियान को सफल बनाया जा सके.