ETV Bharat / state

रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा - रुड़की ट्रैफिक

रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही की पिटाई कर दी. चालक ने महिला सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. महिला सिपाही ने जब वायरलेस से विभाग को सूचना देनी चाही तो ई रिक्शा चालक ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर पटक दिया. पुलिस ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है. ये घटना तब हुई जब महिला ट्रैफिक सिपाही ने चालक से नो पार्किंग में ई रिक्शा खड़ा करने को मना किया.

roorkee news
रुड़की समाचार
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 6:48 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी ई रिक्शा हटवाने को लेकर ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी के साथ ई रिक्शा चालक ने विवाद कर दिया. इस दौरान चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. चालक ने सिपाही की भी वर्दी फाड़ दी. वहीं जब महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया तो आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक दिया. जिसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है.

नो पार्किंग में खड़ी की ई रिक्शा: जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर का ई-रिक्शा नो पार्किंग में आकर खड़ा हो गया. यह देख महिला पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा चालक को वहां से वाहन हटाने के लिए कहा. इस पर उसने अनसुना कर दिया. कुछ देर बाद फिर से महिला पुलिसकर्मी ने उसे ई-रिक्शा हटाने के लिए कहा.

ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा: इस पर उसने महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी. जब महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. उसने पिटाई करते हुए महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी. जब महिला पुलिसकर्मी ने वायरलेस सेट पर सूचना देने का प्रयास किया तो उसने वायरलेस सेट भी छीन लिया.

महिला ट्रैफिक सिपाही का वायरलेस तोड़ा: आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. शोर मचाने पर आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है. इस मामले में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में ई-रिक्शा चालक सलीम निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी ई रिक्शा हटवाने को लेकर ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी के साथ ई रिक्शा चालक ने विवाद कर दिया. इस दौरान चालक ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. चालक ने सिपाही की भी वर्दी फाड़ दी. वहीं जब महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया तो आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक दिया. जिसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है.

नो पार्किंग में खड़ी की ई रिक्शा: जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर का ई-रिक्शा नो पार्किंग में आकर खड़ा हो गया. यह देख महिला पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा चालक को वहां से वाहन हटाने के लिए कहा. इस पर उसने अनसुना कर दिया. कुछ देर बाद फिर से महिला पुलिसकर्मी ने उसे ई-रिक्शा हटाने के लिए कहा.

ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा: इस पर उसने महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी. जब महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. उसने पिटाई करते हुए महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी. जब महिला पुलिसकर्मी ने वायरलेस सेट पर सूचना देने का प्रयास किया तो उसने वायरलेस सेट भी छीन लिया.

महिला ट्रैफिक सिपाही का वायरलेस तोड़ा: आरोपी ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर फेंक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. शोर मचाने पर आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है. इस मामले में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में ई-रिक्शा चालक सलीम निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 21, 2022, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.