रुड़की: बीते दिन एक न्यायिक अधिकारी की कार में ई-रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा चालक (Roorkee E Rickshaw Driver) मौके से फरार होने लगा. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बताया गया है कि ई-रिक्शा चालक नशे की हालत में था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात एक न्यायिक अधिकारी अपनी कार से परिवार के साथ कांवड़ पटरी के रास्ते हरिद्वार की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह रुड़की में एसबीआई मोड़ के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनकी कार में टक्कर (Roorkee car and e rickshaw collision) मार दी. टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार होने लगा. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें-लक्सर में दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक नशे में था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया. इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और वहां जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में हटा लिया गया.