हरिद्वार: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ई-श्रम कार्ड पंजीकरण किया जा रहा है. इस अभियान के तीसरे चरण में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ही श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान ने लगभग 500 लाभार्थियों रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूक करते हुए ई-श्रम कार्ड वितरित किए.
इस मौके पर उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूक कर श्रम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संरक्षण मिल सके इसके लिए सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम किए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार में ई-श्रम कार्ड पंजीकरण की मात्रा का डेटाबेस प्रथम श्रेणी में आ रहा है जो कि हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके, उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरे भारतवर्ष में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का ई- श्रम कार्ड पंजीकरण किया जा रहा है.
पढ़ें- निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम से गायब 32 अफसरों की शामत, दर्ज होगा मुकदमा
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार जनपद भर में लघु व्यापार एसोसिएशन की इकाइयों द्वारा सीएससी सेंटर को साथ लेकर श्रम कार्ड पंजीकरण किए जाने का कार्य लगभग 100 दिन से किया जा रहा है. अब तक तीसरे चरण में लगभग 5,000 रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ही श्रम कार्ड पंजीकरण से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए हमारे अभियान जारी रहेंगे.