हरिद्वार: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस न केवल अपनी ड्यूटी निभा रही है बल्कि इससे आगे बढ़कर पुलिस मानवता की मिसाल पेश कर रही है. हर की पैड़ी पर मां गंगा की आरती के लिए पुलिसकर्मी मां गंगा की डोली को अपने कंधे पर लेकर आरती स्थल तक पहुंच रहे हैं.
यही नहीं पुलिसकर्मी आरती से पूर्व होने वाली गंगा शपथ को हाथ उठाकर ले रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार है जब पुलिस को इस तरह से आरती में शामिल होते देखा जा रहा है. आरती करने वाले पंडित अमित शास्त्री ने कहा कि हमारे तीर्थ पुरोहित भाई भी सेवा के कार्यों के लिए नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में यहां पर मौजूद पुलिस प्रशासन से उन्हे पूरा सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-नीलकण्ठ मंदिर को किया सेनेटाइज, लॉकडाउन के बीच कपाट बंद
अच्छी बात ये है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते हर की पैड़ी में होने वाली विश्वविख्यात मां गंगा की आरती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है. श्रीगंगा सभा के स्वयं सेवक और तीर्थ पुरोहित तक हर की पैड़ी पर आरती में शामिल होने नहीं पहुंच पा रहे हैं.