हरिद्वारः ज्वालापुर के चर्चित मेहताब हत्याकांड ( Mehtab murder case) में अब मामला मुख्यमंत्री दरबार तक जा पहुंचा है. आरोपी की गिरफ्तारी न होने और जांच को ट्रांसफर किए जाने से नाराज (Mehtab murder case transfer) और परेशान परिजनों ने अब सीएम पोर्टल पर गुहार लगाई है. इसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न केवल इंसाफ दिलाने, बल्कि फरार आरोपी महिला की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है.
ज्वालापुर के चर्चित मेहताब हत्याकांड में फरार महिला की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित होने और कुर्की से पहले मुनादी की कार्रवाई पूरी होने के बावजूद जांच ट्रांसफर कर दी गई है. आरोपित पक्ष के बार-बार जांच ट्रांसफर कराने पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मिलकर भी गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि आरोपित पत्नी का पिता लगातार पुलिस अधिकारियों को गुमराह करते हुए जांच में बाधा डाल रहा है. एसएसपी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
ये है मामलाः पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर की मोहल्ला कैथवाडा बकरा मार्केट निवासी मेहताब खान बीते 29 अप्रैल को अपनी पत्नी आरजू के साथ अपने कमरे में सोया था. अगली सुबह कमरे में संदिग्ध हालत में मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मेहताब की मां रुखसाना की ओर से आरजू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन कुछ दिन आरजू के पिता इस्लाम के प्रार्थना पत्र पर जांच कनखल ट्रांसफर कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर: सहसपुर में चरस के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एसएसआई अभिनव शर्मा ने छानबीन करते हुए आरोपित आरजू की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए. कई बार दबिश देने के बाद भी वह हाथ नहीं आई. जिस पर उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया. पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रुड़की पहुंचकर कुर्की के लिए नोटिस चस्पा व मुनादी की कार्रवाई भी की थी. लेकिन आरजू के पिता ने एक बार फिर जांच कनखल से रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर करा दी है.
मेहताब की बड़ी बहन शबाना ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बार-बार जांच ट्रांसफर करने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. आरजू के पिता बार-बार जांच ट्रांसफर कराते हुए पुलिस के काम में अड़ंगा लगा रहा है और आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में मेहताब की बुआ नजमा खान ने मेहताब के बहनोई इसरार खान समेत परिजनों को साथ लेकर एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.