ETV Bharat / state

दवा कारोबारी के घर में ड्रग विभाग का छापा, बड़ी मात्रा में मिली प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन - ड्रग्स विभाग

उत्तराखंड में कई लोग मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं और इंजेक्शन का अवैध कारोबार कर रहे हैं. ड्रग विभाग ने हरिद्वार में ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर संचालक का पर्दाफाश किया है, जो घर से ही प्रतिबंधित नशीली दवाओं और इंजेक्शन बेच रहा था.

Drugs department
Drugs department
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 9:05 PM IST

हरिद्वार: जिला दवा निरीक्षक ने सिडकुल थाना क्षेत्र गुरुवार दोपहर को दवा कारोबारी के यहां छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए हैं. विभाग ने आरोपी दवा कारोबारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती को शिकायत मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में स्थित पाल मेडिकल का संचालक नशीली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच रहा है. इस सूचना के आधार पर जिला दवाई निरीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस, विजिलेंस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ दवा विक्रेता के घर पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.
पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, संचालक और सात ग्राहक अरेस्ट, मालिक की तलाश जारी

जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर का संचालक है, जो घर से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. दवा विक्रेता के पास घर से दवा बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है. इन सभी दवाओं को सील करने के बाद पुलिस भी इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर यह दवाई कौन और कहां से लाकर सप्लाई कर रहा था.

हरिद्वार: जिला दवा निरीक्षक ने सिडकुल थाना क्षेत्र गुरुवार दोपहर को दवा कारोबारी के यहां छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए हैं. विभाग ने आरोपी दवा कारोबारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती को शिकायत मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में स्थित पाल मेडिकल का संचालक नशीली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच रहा है. इस सूचना के आधार पर जिला दवाई निरीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस, विजिलेंस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ दवा विक्रेता के घर पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.
पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, संचालक और सात ग्राहक अरेस्ट, मालिक की तलाश जारी

जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर का संचालक है, जो घर से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. दवा विक्रेता के पास घर से दवा बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है. इन सभी दवाओं को सील करने के बाद पुलिस भी इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर यह दवाई कौन और कहां से लाकर सप्लाई कर रहा था.

Last Updated : Dec 8, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.