लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक और तहसीलदार के साथ मिलकर दो निजी अस्पतालों पर छापेमारी की. इस दौरान दोनों अस्पतालों के मेडिकल स्टोर पर बिक रही दवाओं की जांच की गई. इस दौरान टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर से दो-दो दवाओं के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं.
लक्सर क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री में अनियमितता और नकली दवाएं बेचे जाने की शिकायत एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को मिली थी. उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. एसडीएम के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती अपनी टीम और एसटीएफ की एसआई प्रियंका भारद्वाज एवं भुवनचंद्र पंत के साथ लक्सर पहुंचीं.
पढ़ें: उत्तराखंड के CM धामी के 'राजकाज' का 1 महीना पूरा, जानिए कहां बने चैंपियन, कहां फंसा मैच
इसके बाद उन्होंने लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा और तहसीलदार मुकेश रमोला के साथ खडंजा कुतुबपुर गांव स्थित निदान अस्पताल और नगर के गोवर्धनपुर मार्ग स्थित मेरठ नर्सिंग होम में चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए जांच की. जांच में मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस, फार्मासिस्ट मौजूद मिले. उन्होंने दवाओं के बिल की भी जांच की. इसके बाद उन्होंने दोनों मेडिकल स्टोर से अलग अलग दवाओं के दो-दो सैंपल लिए.