हरिद्वारः धर्मनगरी में विभिन्न जगहों पर दवाइयों की अनिमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ग्राम रावली महदूद, राम धाम और ब्रह्मपुरी में स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालकों के लाइसेंस और वहां रखी दवाइयों की जांच भी की गई.
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि लगातार शिकायतने पर मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की. सबसे पहले रानीपुर मोड़ रावली महदूद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. यहां शिकायतें मिल रही थी कि मेडिकल स्टोर वाले बिना डॉक्टर के पर्चे पर दवाइयां बेच रहे हैं. सभी मेडिकल स्टोर को सख्त हिदायत दी गई है कि दवाइयां डॉक्टर की सलाह के बाद ही दी जाएं और उसका स्टॉक भी मेंटेन किया जाए. जिससे टीम समय-समय पर जाकर जांच कर सके. शनिवार को 10 से 15 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. मेडिकल स्टोर वालों को साफ-सफाई और बिल मेंटेन करने के लिए समय दिया जाता है. अगर उसके बावजूद भी उनके द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती तो लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
लक्सर
लक्सर में फर्जी तरीके से और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्टों की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की गई. जिसमें सबसे पहले टीम ने सीधडू गांव में चल रहे मेडिकल स्टोर की जांच की. पता चला कि जिस फार्मासिस्ट के सर्टिफिकेट पर दवाएं बेची जा रही है, वह दुकान में कभी मौजूद रहता ही नहीं. इतना ही नहीं प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए उसके पास न तो कोई लाइसेंस था ना ही स्टॉक मेंटेन था और न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था, जिसमें इन दवाओं को लेने वाले लोगों का विवरण हो. तमाम कमियां मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के सैंपल लिये.
ये भी पढ़ेंः एक्शन में नवनियुक्त डीआईजी गढ़वाल, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
इसके बाद टीम ने बिना नाम के चल रहे मेडिकल स्टोर में भी छापा मारा. जहां ड्रग इंस्पेक्टर को भारी अनियमितता मिली. यहां उन्हें न तो फार्मासिस्ट मिला और न ही संचालक ड्रग लाइसेंस दिखा सका. टीम ने यहां से भी कई दवाओं के नमूने लिए और मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को उन दवाओं को बेचने पर कोतवाली लक्सर लाकर पूछताछ की तो मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना नाम गुलसिताब निवासी नसीरपुर थाना पथरी बताया.
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई है और मेडिकल स्टोर पर काफी कमियां व प्रतिबंधित दवाएं मिली है, जिसे लेकर कार्रवाई की गई है. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कोतवाली लक्सर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.