ETV Bharat / state

हरिद्वारः मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, मचा हड़कंप - raids in laksar medical stores

हरिद्वार जिले में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी में कई दवाओं के सैंपल लिए और कमियां मिलने के बाद संचालक को पुलिस के हवाले किया गया.

haridwar drugs news
haridwar news
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 11:28 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में विभिन्न जगहों पर दवाइयों की अनिमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ग्राम रावली महदूद, राम धाम और ब्रह्मपुरी में स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालकों के लाइसेंस और वहां रखी दवाइयों की जांच भी की गई.

haridwar news
हरिद्वार में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी.

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि लगातार शिकायतने पर मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की. सबसे पहले रानीपुर मोड़ रावली महदूद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. यहां शिकायतें मिल रही थी कि मेडिकल स्टोर वाले बिना डॉक्टर के पर्चे पर दवाइयां बेच रहे हैं. सभी मेडिकल स्टोर को सख्त हिदायत दी गई है कि दवाइयां डॉक्टर की सलाह के बाद ही दी जाएं और उसका स्टॉक भी मेंटेन किया जाए. जिससे टीम समय-समय पर जाकर जांच कर सके. शनिवार को 10 से 15 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. मेडिकल स्टोर वालों को साफ-सफाई और बिल मेंटेन करने के लिए समय दिया जाता है. अगर उसके बावजूद भी उनके द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती तो लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर

laksar news
लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी

लक्सर में फर्जी तरीके से और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्टों की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की गई. जिसमें सबसे पहले टीम ने सीधडू गांव में चल रहे मेडिकल स्टोर की जांच की. पता चला कि जिस फार्मासिस्ट के सर्टिफिकेट पर दवाएं बेची जा रही है, वह दुकान में कभी मौजूद रहता ही नहीं. इतना ही नहीं प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए उसके पास न तो कोई लाइसेंस था ना ही स्टॉक मेंटेन था और न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था, जिसमें इन दवाओं को लेने वाले लोगों का विवरण हो. तमाम कमियां मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के सैंपल लिये.

ये भी पढ़ेंः एक्शन में नवनियुक्त डीआईजी गढ़वाल, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

इसके बाद टीम ने बिना नाम के चल रहे मेडिकल स्टोर में भी छापा मारा. जहां ड्रग इंस्पेक्टर को भारी अनियमितता मिली. यहां उन्हें न तो फार्मासिस्ट मिला और न ही संचालक ड्रग लाइसेंस दिखा सका. टीम ने यहां से भी कई दवाओं के नमूने लिए और मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को उन दवाओं को बेचने पर कोतवाली लक्सर लाकर पूछताछ की तो मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना नाम गुलसिताब निवासी नसीरपुर थाना पथरी बताया.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई है और मेडिकल स्टोर पर काफी कमियां व प्रतिबंधित दवाएं मिली है, जिसे लेकर कार्रवाई की गई है. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कोतवाली लक्सर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरिद्वारः धर्मनगरी में विभिन्न जगहों पर दवाइयों की अनिमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ग्राम रावली महदूद, राम धाम और ब्रह्मपुरी में स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालकों के लाइसेंस और वहां रखी दवाइयों की जांच भी की गई.

haridwar news
हरिद्वार में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी.

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि लगातार शिकायतने पर मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की. सबसे पहले रानीपुर मोड़ रावली महदूद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. यहां शिकायतें मिल रही थी कि मेडिकल स्टोर वाले बिना डॉक्टर के पर्चे पर दवाइयां बेच रहे हैं. सभी मेडिकल स्टोर को सख्त हिदायत दी गई है कि दवाइयां डॉक्टर की सलाह के बाद ही दी जाएं और उसका स्टॉक भी मेंटेन किया जाए. जिससे टीम समय-समय पर जाकर जांच कर सके. शनिवार को 10 से 15 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. मेडिकल स्टोर वालों को साफ-सफाई और बिल मेंटेन करने के लिए समय दिया जाता है. अगर उसके बावजूद भी उनके द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती तो लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर

laksar news
लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी

लक्सर में फर्जी तरीके से और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्टों की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की गई. जिसमें सबसे पहले टीम ने सीधडू गांव में चल रहे मेडिकल स्टोर की जांच की. पता चला कि जिस फार्मासिस्ट के सर्टिफिकेट पर दवाएं बेची जा रही है, वह दुकान में कभी मौजूद रहता ही नहीं. इतना ही नहीं प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए उसके पास न तो कोई लाइसेंस था ना ही स्टॉक मेंटेन था और न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था, जिसमें इन दवाओं को लेने वाले लोगों का विवरण हो. तमाम कमियां मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के सैंपल लिये.

ये भी पढ़ेंः एक्शन में नवनियुक्त डीआईजी गढ़वाल, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

इसके बाद टीम ने बिना नाम के चल रहे मेडिकल स्टोर में भी छापा मारा. जहां ड्रग इंस्पेक्टर को भारी अनियमितता मिली. यहां उन्हें न तो फार्मासिस्ट मिला और न ही संचालक ड्रग लाइसेंस दिखा सका. टीम ने यहां से भी कई दवाओं के नमूने लिए और मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को उन दवाओं को बेचने पर कोतवाली लक्सर लाकर पूछताछ की तो मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना नाम गुलसिताब निवासी नसीरपुर थाना पथरी बताया.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई है और मेडिकल स्टोर पर काफी कमियां व प्रतिबंधित दवाएं मिली है, जिसे लेकर कार्रवाई की गई है. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कोतवाली लक्सर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.