लक्सर: मुरादाबाद-लक्सर के उत्तर रेलवे मंडल के DRM अजय नंदन ने गुरुवार को लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन संचालन के लिए बनाए गए नए भवन को भी देखा और उससे संबंधित जानकारी ली. वहीं, टिकट वितरण कक्ष में जगह की कमी होने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से नए स्थान पर विचार करने के लिए कहा.
दरअसल, मुरादाबाद मंडल के DRM अजय नंदन गुरुवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन से लक्सर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण किया. इस दौरान DRM अजय नंदन ने रेलवे स्टेशन के कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनीं. साथ ही उन समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें: बड़ी घोषणाएं: आशाओं को मिलेगा ₹2 हजार महीना और टेबलेट, बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज पर 3 महीने की छूट
DRM ने रेलवे स्टेशन के लिए बनाए गए नए भवन का भी निरीक्षण किया. DRM अजय नंदन अधिकारियों को रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही ये भी निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए. DRM ने रेलवे स्टेशन से बाहर बंद पड़े शुगर मिल को भी देखा, जहां से चीनी को मालगाड़ी पर लोड कर लाया जाता था.
ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट-2020 सदन में पेश, अफसरों की लापरवाही से खर्च नहीं हुए 259 करोड़ रुपए
वहीं, DRM अजय नंदन ने शुगर मिल से दोबारा मालगाड़ी से आवागमन शुरू करने के लिए रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस शुगर मिल से मालगाड़ी में चीनी निर्यात होती थी. लेकिन कुछ समय पहले शुगर मिल से मालगाड़ी का आवागमन बंद हो गया था. उधर, स्थानीय लोगों ने DRM से मंडी रोड पर अंडरपास का निर्माण कराए जाने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: प्रचार कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को BJP पार्षद ने धमकाया, पार्टी ने जारी किया वीडियो
यात्री गाड़ियों के बंद होने से यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शासन को पत्र लिख कर अवगत कराएंगे. लेकिन बंद सवारी गाड़ियों का संचालन पुन: कराया जाएगा ये अभी स्पष्ट नही है.