हरिद्वारः दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों को देशभर के कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. 26 जनवरी को भड़की हिंसा के बाद सैकड़ों किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए. इन मुकदमों के विरोध में हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
![haridwar congress activist arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-congress-arrest-visual-uk10033_29012021143927_2901f_1611911367_118.jpg)
इस दौरान यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेवर ने कहा कि 26 जनवरी को जानबूझकर प्रशासन ने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक बनाया. यह किसान आंदोलन को विफल करने का बहुत बड़ा प्रयास किया जा रहा है, जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: मोटरपुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना
वहीं, यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि जब कोई सरकार किसी आंदोलन को दबाना चाहती है, तो समझ लेना चाहिए की वह आंदोलन सही दिशा में जा रहा है. लेकिन सरकार किसान आंदोलन को गलत दिशा में लेकर जा रही है और जब तक किसानों का यह कृषि कानून वापस लेने की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा.