ETV Bharat / state

Laksar Dowry Harassment: कार नहीं मिलने पर शौहर ने दिया तीन तलाक, महिला आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:24 PM IST

मुकदमा लिखने में अक्सर पुलिस लापरवाही करती है. ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के लक्सर से सामने आया है. यहां दहेज के लिए एक महिला के साथ मारपीट की गई. कार नहीं मिलने पर शौहर ने तीन तलाक भी दे दिया. अब राज्य महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Laksar Dowry Harassment
लक्सर तलाक समाचार

लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया. राज्य महिला आयोग से शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित के पति समेत आरोपी ससुराल पक्ष के लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी महिला ने राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र दिया था. महिला ने बताया था कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व जनपद हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़गांव निवासी मोहतरम के साथ हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक घर गृहस्थी का सामान दिया था. लेकिन इससे उसकी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे.

एक लाख रुपए और कार मांगते थे: महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति समेत अन्य लोगों द्वारा दहेज में एक लाख की नकदी और कार की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर उसे शादी के बाद से ही तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार नहीं बदला. उनके द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा.

कार नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक: महिला का आरोप है कि 25 मार्च वर्ष 2022 को उसके पति मोहतरम, ससुर याकूब, सास सबरीम, ननद शबाना, नंदोई फुरकान और अयूब उसके कमरे में घुस आये. सबने कहा कि जब तक उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, वह इस घर में नहीं रह सकती. उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया. इस दौरान उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया.
ये भी पढ़ें: Laksar Fight Video: जीजा ने की दूसरी शादी तो साले को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे

पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज: पीड़ित ने किसी तरह अपने मायके पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. आरोप है कि मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर उसे राज्य महिला आयोग की शरण में लेनी पड़ी. महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने उसके पति समेत आरोपित सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला राज्य आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया. राज्य महिला आयोग से शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित के पति समेत आरोपी ससुराल पक्ष के लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी महिला ने राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र दिया था. महिला ने बताया था कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व जनपद हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़गांव निवासी मोहतरम के साथ हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक घर गृहस्थी का सामान दिया था. लेकिन इससे उसकी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे.

एक लाख रुपए और कार मांगते थे: महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति समेत अन्य लोगों द्वारा दहेज में एक लाख की नकदी और कार की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर उसे शादी के बाद से ही तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार नहीं बदला. उनके द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा.

कार नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक: महिला का आरोप है कि 25 मार्च वर्ष 2022 को उसके पति मोहतरम, ससुर याकूब, सास सबरीम, ननद शबाना, नंदोई फुरकान और अयूब उसके कमरे में घुस आये. सबने कहा कि जब तक उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, वह इस घर में नहीं रह सकती. उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया. इस दौरान उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया.
ये भी पढ़ें: Laksar Fight Video: जीजा ने की दूसरी शादी तो साले को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे

पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज: पीड़ित ने किसी तरह अपने मायके पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. आरोप है कि मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर उसे राज्य महिला आयोग की शरण में लेनी पड़ी. महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने उसके पति समेत आरोपित सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला राज्य आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.