लक्सर: दहेज ना देने के कारण महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके पति ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद महिला और उसके परिजनों ने लक्सर कोतवाली में जाकर पुलिस को ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर दी है.
मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित भोगपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार ससुराल पक्ष द्वारा युवती को मायके से 50 हजार रुपये लाने को कहा गया. लेकिन जब महिला ने मायके से पैसे मांगने से मना कर दिया तो उसके पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही लहूलुहान हालत में उसको घर से भी निकाल दिया. जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई.
बेटी की आपबीती सुनने के बाद परिजन पीड़ित को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का उपचार करवाकर मेडिकल करवाया.
पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से अबतक ससुराल वालों के मांगने पर कई बार पैसे दिए जा चुके हैं. लेकिन वे लोग बार-बार पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पैसे न देने पर उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है. महिला ने बताया कि उसका ससुर भी उसपर गंदी नजर रखता है.
कोतवाल वीरेंद्र नेगी ने बताया महिला ने पति द्वारा मारपीट और दहेज मांगने को लेकर तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.