लक्सर: हरिद्वार की लक्सर तहसील में डीएम विनय शंकर पांडे ने तहसील दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान डीएम को 45 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार भी लगाई.
सरकार के आदेश के मुताबिक महीने के प्रत्येक प्रथम एवं चौथे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें तहसील क्षेत्र की समस्याओं को संबंधित अधिकारी सुनते हैं. इस के तहत डीएम ने लक्सर तहसील में समस्या सुनी. वहीं, समाज कल्याण विभाग द्वारा जीवित व्यक्ति को मृत घोषित किए जाने पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और समाज कल्याण विभाग को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंः बुधवार को होगी साल की पहली कैबिनेट मीटिंग, इस मुद्दों पर बड़ा फैसला ले सकती है धामी सरकार
डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है. अन्य शिकायत संबंधित अधिकारी को जांच कर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्य शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही.