हरिद्वार: गुजरात के अहमदाबाद से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे 70 से ज्यादा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने गंगा स्वच्छता का संदेश दिया. दिव्यांग बच्चों ने हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पर विधिवत पूजा अर्चना की एवं गंगा आरती करके मां गंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वह गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की ओर एक कदम जरूर बढ़ाएं.
पढ़ें- दुकान का दरवाजा तोड़कर हजारों की चोरी, हिरासत में तीन संदिग्ध
गुजरात से हरिद्वार घूमने पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने देशभर के लोगों से आग्रह किया कि वह गंगा की स्वच्छता का संकल्प लें एवं गंगा में किसी भी प्रकार का कूड़ा व करकट प्लास्टिक न डालें. इसके साथ ही बच्चों ने बड़े ही भाव से गंगा आरती की.
प्रेमनगर गंगा घाट पर आस्थाा में डूबे बच्चों को देखकर आम लोगों ने भी पूरी श्रद्धा से गंगा आरती में प्रतिभाग किया और गंगा स्वच्छता को लेकर दिव्यांग बच्चों द्वारा दिए जा रहे मैसेज से काफी प्रभावित हुए.