ETV Bharat / state

दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने किया कमाल, वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ नाम

author img

By

Published : May 25, 2022, 11:50 AM IST

लक्सर के दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh disabled player of Laksar) का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज (Digvijay Singh name registered in world record) किया गया है. 22 मई को वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट पवन सोलंकी (World Records President Pawan Solanki) ने मुंबई (महाराष्ट्र) के अंधेरी शहर में बुलाकर वर्ल्ड रिकार्ड की ट्रॉफी प्रदान की.

Digvijay Singhs name included in world records
दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने किया कमाल

लक्सर: दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है. दिग्विजय सिंह ने दिसंबर 2021 में आयोजित चार हजार किलोमीटर की कार रेस को 76 घंटों में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया था. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र डॉ जितेंद्र सिंह दिव्यांग हैं. उनके दोनों पैर जन्म से ही खराब हैं. दिग्विजय को रेस का शौक है. वे अक्सर कार और बाइक रेस की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं. दिसंबर 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था ने गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की नॉन स्टाप कार रेस आयोजित की थी.

पढ़ें- चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल

इस प्रतियोगिता में दिग्विजय समेत कुल 17 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दिग्विजय ने लगातार 76 घंटे कार चलाकर यह रेस जीती थी. जीत के बाद दिग्विजय ने अपनी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन की स्क्रूटनी कर पूरी जांच करने के बाद आखिरकार उनकी उपलब्धि वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल कर ली गई है.

पढ़ें- चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

22 मई को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट पवन सोलंकी ने मुंबई (महाराष्ट्र) के अंधेरी में बुलाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स की ट्राफी प्रदान की. दिव्यांग खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल होने की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने दिग्विजय को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

लक्सर: दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है. दिग्विजय सिंह ने दिसंबर 2021 में आयोजित चार हजार किलोमीटर की कार रेस को 76 घंटों में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया था. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र डॉ जितेंद्र सिंह दिव्यांग हैं. उनके दोनों पैर जन्म से ही खराब हैं. दिग्विजय को रेस का शौक है. वे अक्सर कार और बाइक रेस की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं. दिसंबर 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था ने गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की नॉन स्टाप कार रेस आयोजित की थी.

पढ़ें- चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल

इस प्रतियोगिता में दिग्विजय समेत कुल 17 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दिग्विजय ने लगातार 76 घंटे कार चलाकर यह रेस जीती थी. जीत के बाद दिग्विजय ने अपनी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन की स्क्रूटनी कर पूरी जांच करने के बाद आखिरकार उनकी उपलब्धि वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल कर ली गई है.

पढ़ें- चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

22 मई को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट पवन सोलंकी ने मुंबई (महाराष्ट्र) के अंधेरी में बुलाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स की ट्राफी प्रदान की. दिव्यांग खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल होने की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने दिग्विजय को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.