ETV Bharat / state

लक्सर के दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने गमबाल इंडिया कार रैली में दूसरा स्थान प्राप्त किया - लक्सर न्यूज

कन्याकुमारी से आगरा तक हुई गमबाल इंडिया-2020 (Gumball India 2020) ड्राइव में लक्सर के दिव्यांग दिग्विजय सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

Digvijay Singh Laksar news
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:25 PM IST

लक्सर: कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर की गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हरिद्वार जिले के दिव्यांग दिग्विजय सिंह (32) ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले के नाम रोशन किया है. दिग्विजय सिंह ने पोलियो से ग्रस्त हैं, जिस वजह ने वे बचपन में ही दिव्यांग हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.

दिग्विजय सिंह ने किया जिले का नाम रोशन.

दिग्विजय सिंह मूल रूप से लक्सर के दाबकी कला गांव कर रहने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हिस्सा लिया था. जिसके तहत उन्होंने कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर का सफर 60 घंटे में पूरा किया. इस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने 12 कारों के साथ भाग लिया था. जिसमें से दो कारें बीच रास्ते में ही खराब हो जाने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. केवल 10 कारें ही 8 चेक प्वाइंट पार करके 27 दिसंबर को आगरा के होटल कोर्ट यार्ड बाइमैरियट पहुंची. जिसमें 3000 किलोमीटर की दूरी निर्धारित 60 घंटे के अंदर श्रेणी विशेष में दिग्विजय सिंह व उनकी सहायक ड्राइवर पल्लवी यादव ने 58 घंटे में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें- खबर पर मुहर: राजीव भरतरी बने उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक

दिग्विजय सिंह ने बताया कि पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार व राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक व सुदेव बरार द्वारा उनका चयन इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु किया गया था. प्रतियोगिता में भारी खर्चा होने के कारण बिना स्पॉन्सरशिप के यह संभव नहीं था. इस प्रतियोगिता में संजय शर्मा रमोड़ा (नई सोच नई पहल) व मोना कंडवाल, ठाकुर संजय सिंह (आयकर एवं औद्योगिक सलाहकार रुड़की) और उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा का विशेष सहयोग रहा. इसके लिए वे हृदय से आभारी हैं और अपनी जीत का सारा श्रेय अपने शुभचिंतकों व लक्सर वासियों को देते हैं.

लक्सर: कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर की गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हरिद्वार जिले के दिव्यांग दिग्विजय सिंह (32) ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले के नाम रोशन किया है. दिग्विजय सिंह ने पोलियो से ग्रस्त हैं, जिस वजह ने वे बचपन में ही दिव्यांग हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.

दिग्विजय सिंह ने किया जिले का नाम रोशन.

दिग्विजय सिंह मूल रूप से लक्सर के दाबकी कला गांव कर रहने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हिस्सा लिया था. जिसके तहत उन्होंने कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर का सफर 60 घंटे में पूरा किया. इस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने 12 कारों के साथ भाग लिया था. जिसमें से दो कारें बीच रास्ते में ही खराब हो जाने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. केवल 10 कारें ही 8 चेक प्वाइंट पार करके 27 दिसंबर को आगरा के होटल कोर्ट यार्ड बाइमैरियट पहुंची. जिसमें 3000 किलोमीटर की दूरी निर्धारित 60 घंटे के अंदर श्रेणी विशेष में दिग्विजय सिंह व उनकी सहायक ड्राइवर पल्लवी यादव ने 58 घंटे में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें- खबर पर मुहर: राजीव भरतरी बने उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक

दिग्विजय सिंह ने बताया कि पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार व राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक व सुदेव बरार द्वारा उनका चयन इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु किया गया था. प्रतियोगिता में भारी खर्चा होने के कारण बिना स्पॉन्सरशिप के यह संभव नहीं था. इस प्रतियोगिता में संजय शर्मा रमोड़ा (नई सोच नई पहल) व मोना कंडवाल, ठाकुर संजय सिंह (आयकर एवं औद्योगिक सलाहकार रुड़की) और उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा का विशेष सहयोग रहा. इसके लिए वे हृदय से आभारी हैं और अपनी जीत का सारा श्रेय अपने शुभचिंतकों व लक्सर वासियों को देते हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.