हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय इंटरनेशनल योगा कॉन्फ्रेंस का आगाज हो गया है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा और संस्कृत यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय योगा कॉन्फ्रेंस में देशभर से योग के विद्वान और शोधार्थी शिरकत कर रहे हैं.
पढ़ें: अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
संस्कृत यूनिवर्सिटी ने आयोजित होने वाली इंटरनेशनल योग कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे. दो दिवसीय इंटरनेशनल योग कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ पर संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस हर साल आयोजित की जाती है. इस बार इसे कोरोना के कारण काफी सीमित रूप में किया गया है. साथ ही कोरोना वायरस से जुड़ी सभी गाइडलाइस का पालन भी किया जा रहा है. विभिन्न स्थानों से योग के विद्वान यहां पर पहुंचे हुए हैं. ये सभी अपने-अपने व्याख्यान कॉन्फ्रेंस में देंगे और अनुभव को साझा करेंगे.