हरिद्वार: सावन का आज दूसरा सोमवार है. भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर परिसर बम बोले के जयकारों से गुंजायमान है. मान्यता है कि भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय है. इसलिए सोमवार को शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की अपार कृपा मिलती है.
हरिद्वार के कनखल में विराजते हैं भगवान शिवः माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं. यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण भी करते हैं. यही वजह है कि शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
पढ़ें- इस मुस्लिम शिवभक्त कांवड़िए ने साबित किया ईश्वर एक है... लगाए 'ॐ नमः शिवाय' के जयकारे
जलाभिषेक का खासा महत्व: दक्षेश्वर मंदिर में शिव के जलाभिषेक का खासा महत्व होता है. मान्यता है कि सावन के महीने में शिव का जलाभिषेक करने से वे सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. इसी बीच शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.