हरिद्वार: धर्मनगरी में महाकुंभ का पर्व जोर-शोर से चल रहा है. इसे लेकर साधु-संत और आम लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस पर्व को मना रहे हैं. साथ ही मां गंगा में आस्था की डुबकी लागाकर सुख-शांति की कामना कर रहे हैं.
महाकुंभ मेले में लोग काले घोड़े की नाल धारण करना समृद्धि का प्रतीक मान रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंच रहे श्रद्धालु काले घोड़े की नाल की डिमांड कर रहे हैं. भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले घोड़े की नाल को शनि की दशा से राहत पाने के लिए धारण किया जाता है.
पढ़ें:हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक
वहीं, हरकी पैड़ी, कुशाघाट, ब्रहमकुण्ड, बिड़ला घाट आदि स्थानों पर काले घोड़े की नाल काफी बिक रही है. व्यापारियों का कहना है कि महाकुंभ में बहुत अधिक पूजा-पाठ की आवश्यकता नहीं है. इसलिए लोग सीधे उनसे खरीद रहे हैं और सामान्य विधि विधान से धारण कर रहे हैं.