ETV Bharat / state

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान आज, ये है स्नान का शुभ मुहूर्त - Devotees are taking a bath on the occasion of the first Shahi Snan

महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

first-shahi-snan-of-mahakumbh
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:01 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मां गंगा के पावन तट पर हरिद्वार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार में मौजूद हैं. वहीं, हरिद्वार में शाही स्नान को लेकर अद्भुत छटा बिखरी हुई है. महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ का यह दूसरा शाही स्नान है.

शाही स्नान करेंगे सभी 13 अखाड़े

हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े शामिल होंगे. इससे पहले 11 मार्च को हुए महाशिवरात्रि स्नान पर केवल सात संन्यासी अखाड़ों ने ही स्नान किया था. मेला पुलिस ने इसकी पुख्ता व्यवस्था कर ली है. इसके साथ ही शाही स्नान के लिए अखाड़ों और महामंडलेश्वरों के शाही जुलूस के मार्ग को भी बदला गया है. अब शाही जुलूस अपर रोड के बजाय हाइवे से मेला भवन (सीसीआर) होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचेगा.

Kumbh 2021 News
गंगा स्नान को जाते साधु-संत.

हरकी पैड़ी पर पर संत लगाएंगे डुबकी

12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान पर आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी के घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे. हरकी पैड़ी क्षेत्र संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा. वहां कोई भी आम आदमी स्नान नहीं कर सकेगा. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों के नजदीक बने घाटों पर ही स्नान करवाया जाएगा.

ये है अखाड़ों के स्नान का क्रम

मेला प्रशासन के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान के लिए पहला जुलूस श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी का निकलेगा. आनंद अखाड़ा भी उसके साथ रहेगा. निरंजनी के बाद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा स्नान करेगा. जूना के साथ अग्नि व आह्वान अखाड़े के अलावा किन्नर अखाड़ा भी पहुंचेगा. अगले क्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करेगा और उसके साथ अटल अखाड़ा भी होगा.

जिसके बाद तीनों बैरागी अणियां हरकी पैड़ी पहुंचेंगी. उनके 18 अखाड़े और करीब 1200 खालसे जुलूस में शामिल होंगे. बैरागियों के बाद दोनों उदासीन अखाड़े बड़ा एवं नया का जुलूस होगा और आखिर में निर्मल अखाड़ा स्नान के लिए पहुंचेगा.

Kumbh 2021 News
साधुओं की पेशवाई.

महाशिवरात्रि स्नान के समय अखाड़ों और उनके साधु-संतों की संख्या कम थी, लेकिन इस बार संख्या बढ़ गई है. इस लिहाज से स्नान के देर रात तक चलने की संभावना है. इसी को देखते मेला पुलिस समय का निर्धारण करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास

सोमवती अमावस्या पर स्नान का महत्व

सोमवती अमावस्या का शाही स्नान है। सोमवती अमावस्या पितृ कार्यों के साथ भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए महत्वपूर्ण होती है. सोमवती अमावस्या पर स्नान करने से 12 गुना अधिक फल प्राप्त होता है.

सोमवती अमावस्या में स्नान और दान करने से समस्त पापों का नाश होता है. साथ में प्रचुर मात्रा में लक्ष्मी प्रदान करता है. 12 अप्रैल इस संवत का आखिरी दिन है. इस दिन सोमवती अमावस्या पूर्व के कुंभ वर्षों में देखने को नहीं मिलती है. इस दिन किया दान, पीपल की परिक्रमा, लक्ष्मी प्रदान करने वाली होगी. इस दिन कुंभ लग्न में किया हुआ स्नान 12 गुना फल देगा और कुंभ लग्न सुबह चार बजे से पांच बजे तक होगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे से 12.45 भी स्नान किया जा सकता है.

कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरी

30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है. कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है.

करीब 850 साल पुराना इतिहास

इतिहास में कुंभ मेले की शुरुआत कब हुई, किसने की, इसकी किसी ग्रंथ में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है. कुंभ मेले का इतिहास कम से कम 850 साल पुराना है. माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन कुछ कथाओं के अनुसार कुंभ की शुरुआत समुद्र मंथन के आदिकाल से ही हो गई थी. परन्तु इसके बारे में जो प्राचीनतम वर्णन मिलता है, वो सम्राट हर्षवर्धन के समय का है. जिसका चीन के प्रसिद्ध तीर्थयात्री ह्वेनसांग द्वारा किया गया.

शाही स्नान क्या होता है

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज कहा कहना है कि शाही स्नान के मौके पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत सोने-चांदी की पालकियों, हाथी-घोड़े पर बैठकर स्नान के लिए पहुंचते हैं. सब अपनी-अपनी शक्ति और वैभव का प्रदर्शन करते हैं. इसे राजयोग स्नान भी कहा जाता है, जिसमें साधु और उनके अनुयायी पवित्र नदी में तय वक्त पर डुबकी लगाते हैं. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में डुबकी लगाने से अमरता का वरदान मिल जाता है. यही वजह है कि ये कुंभ मेले का अहम हिस्सा है और सुर्खियों में रहता है. शाही स्नान के बाद ही आम लोगों को नदी में डुबकी लगाने की इजाजत होती है.

कुंभ में हो चुकी है अखाड़ों की लड़ाई

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज के मुताबिक शाही स्नान में मामूली कहासुनी एवं स्नान का क्रम अखाड़ों में आपसी खूनी संघर्ष की भी वजह रहा है. वर्ष 1310 के हरिद्वार महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े और रामानंद वैष्णवों के बीच हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था. वहीं 1398 के अर्द्धुकंभ में तैमूर लंग ने भी उत्पात मचाया था. 1760 में शैव संन्यासियों एवं वैष्णव बैरागियों के बीच संघर्ष हुआ था. 1796 के कुंभ में शैव संयासी और निर्मल संप्रदाय आपस में भिड़ गए थे. 1927 एवं 1986 में भीड़ दुर्घटना का कारण बनी. 1998 में भी हरकी पैड़ी पर अखाड़ों के बीच संघर्ष हुआ था.

हरिद्वार: महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मां गंगा के पावन तट पर हरिद्वार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार में मौजूद हैं. वहीं, हरिद्वार में शाही स्नान को लेकर अद्भुत छटा बिखरी हुई है. महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ का यह दूसरा शाही स्नान है.

शाही स्नान करेंगे सभी 13 अखाड़े

हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े शामिल होंगे. इससे पहले 11 मार्च को हुए महाशिवरात्रि स्नान पर केवल सात संन्यासी अखाड़ों ने ही स्नान किया था. मेला पुलिस ने इसकी पुख्ता व्यवस्था कर ली है. इसके साथ ही शाही स्नान के लिए अखाड़ों और महामंडलेश्वरों के शाही जुलूस के मार्ग को भी बदला गया है. अब शाही जुलूस अपर रोड के बजाय हाइवे से मेला भवन (सीसीआर) होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचेगा.

Kumbh 2021 News
गंगा स्नान को जाते साधु-संत.

हरकी पैड़ी पर पर संत लगाएंगे डुबकी

12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान पर आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी के घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे. हरकी पैड़ी क्षेत्र संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा. वहां कोई भी आम आदमी स्नान नहीं कर सकेगा. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों के नजदीक बने घाटों पर ही स्नान करवाया जाएगा.

ये है अखाड़ों के स्नान का क्रम

मेला प्रशासन के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान के लिए पहला जुलूस श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी का निकलेगा. आनंद अखाड़ा भी उसके साथ रहेगा. निरंजनी के बाद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा स्नान करेगा. जूना के साथ अग्नि व आह्वान अखाड़े के अलावा किन्नर अखाड़ा भी पहुंचेगा. अगले क्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करेगा और उसके साथ अटल अखाड़ा भी होगा.

जिसके बाद तीनों बैरागी अणियां हरकी पैड़ी पहुंचेंगी. उनके 18 अखाड़े और करीब 1200 खालसे जुलूस में शामिल होंगे. बैरागियों के बाद दोनों उदासीन अखाड़े बड़ा एवं नया का जुलूस होगा और आखिर में निर्मल अखाड़ा स्नान के लिए पहुंचेगा.

Kumbh 2021 News
साधुओं की पेशवाई.

महाशिवरात्रि स्नान के समय अखाड़ों और उनके साधु-संतों की संख्या कम थी, लेकिन इस बार संख्या बढ़ गई है. इस लिहाज से स्नान के देर रात तक चलने की संभावना है. इसी को देखते मेला पुलिस समय का निर्धारण करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास

सोमवती अमावस्या पर स्नान का महत्व

सोमवती अमावस्या का शाही स्नान है। सोमवती अमावस्या पितृ कार्यों के साथ भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए महत्वपूर्ण होती है. सोमवती अमावस्या पर स्नान करने से 12 गुना अधिक फल प्राप्त होता है.

सोमवती अमावस्या में स्नान और दान करने से समस्त पापों का नाश होता है. साथ में प्रचुर मात्रा में लक्ष्मी प्रदान करता है. 12 अप्रैल इस संवत का आखिरी दिन है. इस दिन सोमवती अमावस्या पूर्व के कुंभ वर्षों में देखने को नहीं मिलती है. इस दिन किया दान, पीपल की परिक्रमा, लक्ष्मी प्रदान करने वाली होगी. इस दिन कुंभ लग्न में किया हुआ स्नान 12 गुना फल देगा और कुंभ लग्न सुबह चार बजे से पांच बजे तक होगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे से 12.45 भी स्नान किया जा सकता है.

कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरी

30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है. कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है.

करीब 850 साल पुराना इतिहास

इतिहास में कुंभ मेले की शुरुआत कब हुई, किसने की, इसकी किसी ग्रंथ में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है. कुंभ मेले का इतिहास कम से कम 850 साल पुराना है. माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन कुछ कथाओं के अनुसार कुंभ की शुरुआत समुद्र मंथन के आदिकाल से ही हो गई थी. परन्तु इसके बारे में जो प्राचीनतम वर्णन मिलता है, वो सम्राट हर्षवर्धन के समय का है. जिसका चीन के प्रसिद्ध तीर्थयात्री ह्वेनसांग द्वारा किया गया.

शाही स्नान क्या होता है

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज कहा कहना है कि शाही स्नान के मौके पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत सोने-चांदी की पालकियों, हाथी-घोड़े पर बैठकर स्नान के लिए पहुंचते हैं. सब अपनी-अपनी शक्ति और वैभव का प्रदर्शन करते हैं. इसे राजयोग स्नान भी कहा जाता है, जिसमें साधु और उनके अनुयायी पवित्र नदी में तय वक्त पर डुबकी लगाते हैं. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में डुबकी लगाने से अमरता का वरदान मिल जाता है. यही वजह है कि ये कुंभ मेले का अहम हिस्सा है और सुर्खियों में रहता है. शाही स्नान के बाद ही आम लोगों को नदी में डुबकी लगाने की इजाजत होती है.

कुंभ में हो चुकी है अखाड़ों की लड़ाई

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज के मुताबिक शाही स्नान में मामूली कहासुनी एवं स्नान का क्रम अखाड़ों में आपसी खूनी संघर्ष की भी वजह रहा है. वर्ष 1310 के हरिद्वार महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े और रामानंद वैष्णवों के बीच हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था. वहीं 1398 के अर्द्धुकंभ में तैमूर लंग ने भी उत्पात मचाया था. 1760 में शैव संन्यासियों एवं वैष्णव बैरागियों के बीच संघर्ष हुआ था. 1796 के कुंभ में शैव संयासी और निर्मल संप्रदाय आपस में भिड़ गए थे. 1927 एवं 1986 में भीड़ दुर्घटना का कारण बनी. 1998 में भी हरकी पैड़ी पर अखाड़ों के बीच संघर्ष हुआ था.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.