हरिद्वार/रुद्रपुरः पूरे देशभर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. वहीं, महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. विभिन्न जगहों से आए कांवड़िए गंगा जल भर कर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. वहीं, बम-बम-बोल के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हो गया है.
हरिद्वार
हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बड़ी संख्या में दूर-दूर से शिवभक्त गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर जा रहे हैं. कांवड़ियों का मानना है कि हरकी पैड़ी से जल भरकर महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि से जुड़ी हर जानकारी, महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर में रहेगी खास व्यवस्था
रुद्रपुर
महाशिवरात्रि को देखते हुए सभी मंदिर और शिवालयों को भव्य तरीके सजाया गया है. साथ ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं ने अभी से तैयारियां पूरी कर ली हैं. शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने-अपने स्थानों तक पहुंचने लगे हैं. सुबह से एनएच 74 पर काशीपुर से रुद्रपुर तक कावड़ियों का तांता लगा हुआ है. वहीं, जिले में कावड़ियों के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जबकि, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस भारी वाहनों को रोक-रोककर भेज रही है.
वहीं, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हरिद्वार से श्रद्धालु रुद्रपुर होते हुए रामपुर, बरेली, बहेड़ी आते हैं. जबकि, जिले के किच्छा, पंतनगर, सितारगंज और खटीमा के सैकड़ों कांवड़िए कांवड़ लेकर पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों पर नजर रखी जा रही है. कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर भारी वाहनों को कुछ घंटों के लिए रोक लगाई जा सकती है.