हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानों को निगम क्षेत्र से बाहर किये जाने की मांग को लेकर देवभूमि संगठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया गया. इस अवसर पर संगठन की ओर से ज्ञापन भी दिया गया. ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर नगर निगम के क्षेत्र से मांस की दुकानों को बाहर ना किये जाने पर संगठन की महिला मोर्चे की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर भूख हड़ताल करेंगी.
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से मांस की दुकानें हटाने की मांग: सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने के दौरान देवभूमि संगठन को अपना समर्थन देने पहुंचे श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार एक धर्मनगरी ओर संतों की नगरी है. ऐसे में यहां निगम क्षेत्र में खुलेआम खुल रही मांस की दुकानों से धर्म को मानने वालों को पीड़ा हो रही है. ज्वालापुर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आज राम चौक से दुर्गा चौक पर निकलना दूभर हो गया है.
मांस की दुकानें नहीं हटी तो शिल्पी ग्रोवर करेंगी भूख हड़ताल: पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा, देवभूमि संगठन की लड़ाई में उनके साथ है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर एक हफ्ते के भीतर मांस की दुकानों को निगम क्षेत्र से बाहर करने मांग की गई है. संगठन की ओर से मांग ना माने जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी देने वाली शिल्पी ग्रोवर ने कहा कि हरिद्वार एक धर्मनगरी है. इसकी मान मर्यादा बनाये रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Misbehavior With Kanwariyas: कांवड़ रूट पर मांस की दुकानें रहेंगी बंद, बवाल के बाद पुलिस का फैसला
शिल्पी ग्रोवर ने क्या कहा? शिल्पी ग्रोवर ने कहा कि इसलिये संगठन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मांस की दुकानों को हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिए. इसके लिये संगठन ने जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है. अगर एक हफ्ते में मांस की दुकानें निगम क्षेत्र से बाहर नहीं होती हैं, तो वे भूख हड़ताल को विवश होंगी.