ETV Bharat / state

एनजीटी के नियमों की अनदेखी, हरकी पैड़ी में धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:59 PM IST

एनजीटी के नियमों के बावजूद हरिद्वार में प्लास्टिक और पॉलिथीन धड़ल्ले से बिक रहा है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकारियों की सांठ-गांठ से ही सारा खेल चल रहा है.

Main News of Haridwar
धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक.

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गंगा घाटों पर प्लास्टिक और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके हरकी पैड़ी समेत कई गंगा घाटों पर धड़ल्ले से प्लास्टिक बेची जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बार-बार उसी ढर्रे पर लौट आते हैं.

एनजीटी के नियम ताक पर रख धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक.

गंगा घाटों पर पॉलिथीन और प्लास्टिक कैन बेचे जाने से गंगा घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. जिससे न सिर्फ गंगा प्रदूषित हो रही है, बल्कि हरकी पैड़ी की साख पर भी बट्टा लग रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकारियों की सांठ-गांठ से ही सारा खेल चल रहा है. सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगरः रेलवे लाइन प्रभावितों की सुध नहीं ले रहा प्रशासन, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी

बता दें कि, हरिद्वार में 2021 महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसे लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि 2021 महाकुंभ ग्रीन कुंभ होगा. हरिद्वार पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा. बावजूद इसके अभी तक प्लास्टिक कैन हरकी पैड़ी में बिक रहा है. ऐसे में सवाल लाजमी है कि 2021 महाकुंभ ग्रीन कुंभ कैसे बन पाएगा.

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गंगा घाटों पर प्लास्टिक और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके हरकी पैड़ी समेत कई गंगा घाटों पर धड़ल्ले से प्लास्टिक बेची जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बार-बार उसी ढर्रे पर लौट आते हैं.

एनजीटी के नियम ताक पर रख धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक.

गंगा घाटों पर पॉलिथीन और प्लास्टिक कैन बेचे जाने से गंगा घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. जिससे न सिर्फ गंगा प्रदूषित हो रही है, बल्कि हरकी पैड़ी की साख पर भी बट्टा लग रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकारियों की सांठ-गांठ से ही सारा खेल चल रहा है. सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगरः रेलवे लाइन प्रभावितों की सुध नहीं ले रहा प्रशासन, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी

बता दें कि, हरिद्वार में 2021 महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसे लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि 2021 महाकुंभ ग्रीन कुंभ होगा. हरिद्वार पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा. बावजूद इसके अभी तक प्लास्टिक कैन हरकी पैड़ी में बिक रहा है. ऐसे में सवाल लाजमी है कि 2021 महाकुंभ ग्रीन कुंभ कैसे बन पाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.