लक्सर: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने रेल कर्मियों की मांगों को लेकर सोमवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि रेल कर्मियों की मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था. जिनमें रेल कर्मियों की पुरानी पेंशन स्क्रीम की बहाली, गेटमैनों के लिए 8 घंटों की ड्यूटी और एरियर भुगतान सहित वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांगें शामिल हैं. इसी क्रम में रेल कर्मियों ने सोमवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: जहरीली शराब मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, जमकर लगाई लताड़
वहीं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा के अध्यक्ष मोहब्बत सुभान खान ने बताया कि रेल कर्मियों की जायज मांगों को लेकर संगठन की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन सरकार रेल कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जब तक रेल कर्मियों की मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा.