रुड़की: 5 दिन पहले कानून गोयान मोहल्ला स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था. जिसमें बढेढी राजपुताना गांव के नौशाद सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. मामले में नौशाद के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें परिजनों ने फैक्ट्री मालिक और उसके भतीजे पर धमाके के बाद शटर बंद कर वहां से फरार होने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस तहरीर को मुकदमे में शामिल करेगी.
बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी आलोक जिंदल की घर के सामने ही अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री थी. 20 फरवरी को बढेढी राजुपतान गांव निवासी नौशाद और सद्दाम यहां पर आतिशबाजी का सामान लेने के लिए आए थे. सद्दाम अपने भाई की बारात के लिए आतिशबाजी लेने के लिए आया था, इसी दौरान पटाखा चलाने के दौरान उठी चिंगारी से विस्फोट हो गया था.
जिसमें दो नाबालिग कर्मचारी के अलावा नौशाद और सद्दाम जिंदा जल गए थे. साथ ही दो अन्य लोग और कारोबारी का भतीजा आयुष जिंदल भी झुलस गया था. इस मामले में पुलिस ने वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार की शिकायत पर आलोक जिंदल और उसके भतीजे आयुष जिंदल पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. दोनों ही इस समय मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: Fire in Firecrackers Warehouse: रुड़की में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, 4 की मौत, मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे परिजन
मामले में आज बढ़ेढी राजपुताना निवासी सोनू सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा. जहां उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई नौशाद गांव के ही सद्दाम के साथ पटाखे लेने आया था. इसी दौरान विस्फोट होने के साथ ही दुकान में आग लग गई थी. इसी दौरान कारोबारी और उसका भतीजा दुकान का शटर बंद कर वहां से फरार हो गए थे, जिसकी वजह से उसका भाई और अन्य तीन लोग जलकर मर गए. साथ ही कई लोग झुलस गए थे.
वहीं, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने यह तहरीर गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह खनेड़ा को भेजी है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज है. मामले की जांच चल रही है. तहरीर काे दर्ज मुकदमे में शामिल कर लिया जाएगा.