ETV Bharat / state

खानपुर में युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - Laksar Khanpur Berhampur Village

लक्सर खानपुर ब्रहमपुर गांव में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से पीड़ित के परिजन खफा हैं. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, जिनसे उन्हें जान सा खतरा बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:51 AM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खानपुर ब्रहमपुर गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि लक्सर के खानपुर ब्रहमपुर गांव निवासी शरीफ अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा रहमान बीते दिन खेत में काम कर रहा था. इसी बीच बिना किसी रंजिश के गांव के ही मैनुन व उसके बेटे शहजाद,आजाद और इशरत अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे और उसे मारकर घायल कर दिया. शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रहमान को बचाया. लेकिन आरोपी रहमान को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए.
पढ़ें-खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है पुलिस को तहरीर देने के बाद भी 2 दिन ऐसे ही गुजर गए. लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, जिनसे उन्हें अब अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. वहीं मामले में एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विक्रमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत को जांच सौंपी गई है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खानपुर ब्रहमपुर गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि लक्सर के खानपुर ब्रहमपुर गांव निवासी शरीफ अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा रहमान बीते दिन खेत में काम कर रहा था. इसी बीच बिना किसी रंजिश के गांव के ही मैनुन व उसके बेटे शहजाद,आजाद और इशरत अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे और उसे मारकर घायल कर दिया. शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रहमान को बचाया. लेकिन आरोपी रहमान को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए.
पढ़ें-खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है पुलिस को तहरीर देने के बाद भी 2 दिन ऐसे ही गुजर गए. लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि आरोपी खुले में घूम रहे हैं, जिनसे उन्हें अब अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. वहीं मामले में एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विक्रमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत को जांच सौंपी गई है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.